बिलासपुर. श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शहर के मध्यनगरी स्थित अष्टमुखी शिवमंदिर, बंधवापारा सरकंडा स्थित श्रीसदाशिव मंदिर, नूतन चौक के समीप शिवमंदिर, चांटीडीह स्थित शिवमंदिर, श्री पीताबरा पीठ स्थित त्रिदेव मंदिर, कुदुदंड स्थित माता चौरा शिवमंदिर, रतनपुर स्थित श्री सिद्धपीठ भैरव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं खासकर महिला ने सोमवार व्रत भी रखा और मंदिरों में भजन-कीर्तन किए। प्रथम सोमवार को सुकर्मा योग और रेवती नक्षत्र होने के कारण भोलेनाथ की विशेष आराधना की गई। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अष्टमी तिथि को रुद्रावतार बाबा काल भैरव की पूजा की जाती है। रतनपुर स्थित श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने रुद्राभिषेक भी कराया।
राजकिशोर नगर चंदन आवास शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जल चढ़ाने भीड़ लगी रही। राजकिशोर नगर चंदन आवास के महिला मंडल समिति द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, भजनों की गीतों से मंदिर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धालुओं ने खूब झूमे-नाचते रहे। वहीं शाम को विधि-विधान के साथ भगवान शिव जी की आरती की गई, तथा भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। समिति की सदस्य श्रीमती चंद्रकांति गौरहा ने बताया कि शिवलिंग में जल चढ़ाने से घर में शीतलता का अनुभव होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।