
देवउठनी एकादशी 2023: 23 नवम्बर से विवाह के कई शुभ मुहूर्त, गूंजेंगी शहनाईयां, जानिये विवाह की तारीखें
बिलासपुर। Festival 2023: शहर में विवाह की गूंज जल्द ही सुनाई देने वाली है। 23 नवंबर देवउठनी ग्यारस से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया, इस वर्ष और 2024 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत होगी, जो 14 जनवरी 2024 संक्रांति के दिन समाप्त होगी।
इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना निषेध माना गया है। 14 जनवरी के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त मिलेंगे। 28 अप्रैल से 5 जुलाई तक शुक्र का तारा अस्त होने की वजह से विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी के बाद से विवाह नहीं हो सकेंगे। 5 जुलाई तक शुक्र का तारा अस्त होने और 17 जुलाई से देवशयन होने से जुलाई में विवाह के दो ही मुहूर्त हैं।
विवाह के शुभ मुहूर्त
माह तारीखें नवंबर 27, 28, 29 दिसंबर 04, 07, 08 जनवरी 16, 18, 20, 21, 22, 30, 31 फरवरी 01, 04, 06, 14, 18, 19, 28 मार्च 02, 03, 04, 05, 06, 07 अप्रैल 18, 21, 22, 23 जुलाई 09, 11।
मांगलिक कार्यों के लिए पंडितों से लेकर बैंडबाजे तक की हो चुकी बुकिंग
देवउठनी एकादशी से चातुर्मास की समाप्ति के बाद ही मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर वर-वधु पक्ष भी जोरशार से तैयारी में जुटे हुए हैं। विवाह संपन्न कराने पंडितों से लेकर बैंडबाजे, विवाह भवन तक बुक हो चुके हैं।
Updated on:
20 Nov 2023 11:54 am
Published on:
20 Nov 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
