20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवउठनी एकादशी 2023: 23 नवम्बर से विवाह के कई शुभ मुहूर्त, गूंजेंगी शहनाईयां, जानिए तारीखें

Festival 2023: शहर में विवाह की गूंज जल्द ही सुनाई देने वाली है।

2 min read
Google source verification
देवउठनी एकादशी 2023: 23 नवम्बर से विवाह के कई शुभ मुहूर्त, गूंजेंगी शहनाईयां, जानिये विवाह की तारीखें

देवउठनी एकादशी 2023: 23 नवम्बर से विवाह के कई शुभ मुहूर्त, गूंजेंगी शहनाईयां, जानिये विवाह की तारीखें

बिलासपुर। Festival 2023: शहर में विवाह की गूंज जल्द ही सुनाई देने वाली है। 23 नवंबर देवउठनी ग्यारस से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया, इस वर्ष और 2024 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत होगी, जो 14 जनवरी 2024 संक्रांति के दिन समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, इस दिन से सताएगी ठंड...देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना निषेध माना गया है। 14 जनवरी के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त मिलेंगे। 28 अप्रैल से 5 जुलाई तक शुक्र का तारा अस्त होने की वजह से विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी के बाद से विवाह नहीं हो सकेंगे। 5 जुलाई तक शुक्र का तारा अस्त होने और 17 जुलाई से देवशयन होने से जुलाई में विवाह के दो ही मुहूर्त हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिले बस्तर के कलाकार, नई दिल्ली में साइलेंट कन्वर्सेशन में हुए शामिल, इन मुद्दों पर की खास बातचीत

विवाह के शुभ मुहूर्त

माह तारीखें नवंबर 27, 28, 29 दिसंबर 04, 07, 08 जनवरी 16, 18, 20, 21, 22, 30, 31 फरवरी 01, 04, 06, 14, 18, 19, 28 मार्च 02, 03, 04, 05, 06, 07 अप्रैल 18, 21, 22, 23 जुलाई 09, 11।

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल ! गोली मारकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, इस बात पर आया गुस्सा, इलाके में दहशत

मांगलिक कार्यों के लिए पंडितों से लेकर बैंडबाजे तक की हो चुकी बुकिंग

देवउठनी एकादशी से चातुर्मास की समाप्ति के बाद ही मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर वर-वधु पक्ष भी जोरशार से तैयारी में जुटे हुए हैं। विवाह संपन्न कराने पंडितों से लेकर बैंडबाजे, विवाह भवन तक बुक हो चुके हैं।