
डीजल चोरों के आतंक से दहशत... जान से मारने की धमकी देकर ट्रक ड्राइवर को लूटा, पुलिस कर रही पड़ताल
बिलासपुर। Crime News: रायगढ़ से सरिया, लोहा व गिट्टी लोडकर भोपाल जा रहा ट्रेलर चालक पाराघाट टोल प्लाजा के पास लूट का शिकार हो गया। कार सवार 3 से 4 नकाबपोश लुटेरों ने लोहे के सरिया से जान से मारने की धमकी देकर 275 लीटर डीजल लूट कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार गादियामेर खिलचीपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी राजेन्द्र चौहान पिता दुले सिंह (24) ट्रेलर चालक है। शनिवार शाम ट्रेलर क्रमांक आरजे 27 जीडी 5043 में रायगढ़ से सरिया लोहा गिट्टी लेकर भोपाल के लिए रवाना हुए। चांपा हाइवे पेट्रोल पम्प में डीजल भरवा कर मस्तुरी पाराघाट के पास पहुंचे थे। रविवार सुबह 5.30 बजे ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा दिशा मैदान के लिए गए थे। ट्रेलर में खलासी सो हरा था, इस दौरान सफेद रंग की कार में 3 से 4 नकाबपोश लुटेरे पहुंचे।
चालक राजेन्द्र चौहान जैसे ही ट्रेलर के अंदर बैठे कार से उतर कर एक नकाबपोश लुटेरा पहुंचा और चालक को रॉड दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगा। गाड़ी से उतर कर अन्य लुटेरों ने चार से पांच जेरिकिन में 275 लीटर डीजल लूट कर रायगढ़ की दिशा में फरार हो गए। लुटेरों के भागने पर चालक व खलासी मस्तूरी थाने पहुंचे और ट्रेलर से 275 लीटर डीजल कीमत लगभग 26 हजार 125 रुपए लूट की शिकायत दर्ज कराई है। मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
डीजल लुटेरों के आतंक से दहशत...
मस्तूरी पाराघाट टोल प्लाजा से लेकर हिर्री भोजपुरी टोल प्लाजा तक डीजल चोरी व लूट करने वाले वाहन सवारों का आतंक छाया हुआ है। मस्तूरी व हुर्री दोनों ही थानों में डीजल चोरी व लूट की शिकायत दर्ज हो चुकी है। कुछ मामलों में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो कुछ मामलों में पुलिस डीजल चोरों व लुटेरों का पता लगाने में नाकाम रही है।
Published on:
20 Nov 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
