CG Election 2023 : सत्ता का संग्राम... हर जुबान पर एक ही चर्चा कौन विधायक और किसकी सरकार
जगदलपुरPublished: Nov 20, 2023 11:55:02 am
CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद चाहे प्रत्याशी हो या वोटर, सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।


हर जुबान पर एक ही चर्चा कौन विधायक और किसकी सरकार
जगदलपुर। cg election 2023 : विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद चाहे प्रत्याशी हो या वोटर, सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि उसके क्षेत्र में विधायक कौन बन रहा है और राज्य में सरकार किस पार्टी की बन रही है। हालांकि इन सवालों के जवाब 3 दिसंबर को नतीजों के दिन मिलेगा। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार नतीजे घोषित करने में आयोग 5 दिन का कम समय ले रहा है।