प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं से झूठ बोला कि रोजगार दिया जाएगा, बड़ा बड़ा पोस्टर लगाकर लाखो रोजगार देने का झूठा दावा किया गया लेकिन हकीकत सामने आने पर सदन में आंकड़े आये तो मात्र 20,000 देखने को मिला। इसी कारण महिला औऱ युवा पार्टी से जुड़ रहा है, और जुड़ेगा भी, क्योंकि महिला व युवाओं के मुद्दों पर मात्र आम आदमी पार्टी ही मुखरता से लड़ रही है।
प्रदेश की संयुक्त सचिव उज्ज्वला कराडे ने कहा कि महिलाओं को बड़ी संख्या में प्रमुखता से भागीदारी कर आम आदमी पार्टी में जोड़ा जा रहा है, और कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक भागीदारी हो सके।यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया ने बोला कि आम आदमी पार्टी ही युवाओं के लिए एक मात्रा ईमानदार विकल्प है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बोला कि यहां बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है,आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। प्रेसवार्ता के पश्चात पार्टी के पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ता उत्साह के साथ सड़क पर एक दूसरे से मिलते दिखे, और नारेबाजी कर अपने प्रदेश के नेताओ का नारा लगाकर स्वागत किया।