3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी आफिसर की पत्नी पर डीपी कॉलेज के प्रोफेसर रखते थे बुरी नजर, दर्ज हुई एफआईआर

कोतवाली सीएसपी शलभ सिन्हा के अनुसार शहीद आर्मी ऑफिसर की एक पत्नी डीपी कॉलेज में प्रोफेसर है।

2 min read
Google source verification
DP Collage

बिलासपुर . डीपी विप्र कॉलेज की एक बेवा महिला प्रोफेसर से कॉलेज के दो प्रोफेसरों द्वारा पिछले 2 साल से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला प्रोफेसर ने शिकायत सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय से की थी। पीएमओ से पत्र मिलने पर कोतवाली सीएसपी ने जांच में शिकायत सहीं पाई। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसरो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली सीएसपी शलभ सिन्हा के अनुसार शहीद आर्मी ऑफिसर की एक पत्नी डीपी कॉलेज में प्रोफेसर है। कॉलेज में उससे प्रोफेसर डॉ. सुबीर सेन और डॉ. दुर्गा शरण चन्द्रा वर्ष 2015 से छेड़खानी करते आ रहे थे। विरोध करने पर दोनों प्रोफेसर राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर उसे धमकी देते आ रहे थे। बेवा महिला प्रोफेसर ने 6 अक्टूबर 2017 को शिकायत सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से की थी। पीएमओ से शिकायत पर जांच कर अपराध दर्ज करने के आदेश बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को दिए गए थे। मामले की जांच कोतवाली सीएसपी ने की थी।

READ MORE : स्मार्ट कार्ड से अस्पतालों का 25 करोड़ बकाया, डॉक्टरों ने इलाज से किया इनकार

जांच में सीएसपी ने बेवा महिला प्रोफेसर की शिकायत सहीं पाई। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी दोनों प्रोफेसरो के खिलाफ भादवि की धारा 354 (ए), 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
READ MORE : कलेक्टोरेट में जाम, जिलाबदर के नाम पर वारदात पर वारदात कर रहे ये आरोपी

सीएमडी कॉलेज का प्रोफेसर अब भी फरार : कुछ माह पहले सीएमडी कॉलेज के प्रोफेसर दीपक चक्रवर्ती पर 45 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने महिला को धोखे से नशीला कोल्डिं्रग पीलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था तथा विडियो भी बनाया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 376 का मामला दर्ज किया है। बिलासा टीम पिछले दिनों सीएमडी कॉलेज पहुंचकर फरार आरोपी के विषय में जानकारी ली थी। लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

READ MORE : पत्रिका जन-मतजन बना ओपीनियन का आंदोलन, अब 18 तक दें अपनी राय