बिलासपुर. मस्तूरी के विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने भूपेश सरकार के खिलाफ यात्रा का आगाज मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम केवतरा से किया। इस बीच रास्ते में पडऩे वाले सभी गांवों में सभाएं व चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध जताया।
डॉ. बांधी ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने के मुद्दे पर भूपेश सरकार को जमकर कोसा। कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों से उनका रहने का अधिकार छीन लिया है, जिसके चलते प्रदेश के लाखों लोग अपने मकान से वंचित हो गए हैं। भूपेश सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर केवल पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। गौठान के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार ने किया है जबकि गौमाता सड़क पर है उनकी मौत हो रही है।
गांवों में मिला समर्थन
अपनी यात्रा के दौरान डॉ. बांधी ग्राम ओखर, सुकुलकारी, जलसो, सुलौनी, भुरकुंडा, विद्याडीह, टांगर, बोहरडीह होते हुऐ लोहर्सी पहुंचे। जहां यात्रा का समापन हुआ। सभी जगह उन्हें व्यापक समर्थन मिला।