
चालकों की हुई मेडिकल जांच, स्पर्धा रही खास
बिलासपुर. 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर रोड स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कुल 483 ट्रक चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीमारी से पीडि़त ट्रक चालकों को दवाइयां देने के साथ परहेज करने की समझाइश दी गई। वहीं पुलिस मैदान में युवक और युवतियों के लिए बाइक रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 137 ट्रक चालकों ने एचआईवी टेस्ट कराया, जिसमें 2 ट्रक चालकों को पॉजिटिव पाया गया। बीमारी से पीडि़त चालकों को उपचार की समझाइश दी गई। इसी प्रकार शिविर में 157 चालकों ने नेत्र परीक्षण कराया। आंखों की बीमारी से पीडि़त चालकों को दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ -साथ आंखों की देखभाल की जानकारी दी गई। 189 ट्रक चालकों ने बीपी और शुगर की जांच कराई।
शुगर और बीपी की बीमारी से पीडि़त चालकों का उपचार किया गया और उन्हें परहेज की जानकारी दी गई। जिला अस्पताल और पुलिस अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने सेवाएं दी। शिविर में एएसपी ट्रैफिक रोहित बघेल समेत अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दोपहर करीब 1 बजे पुलिस मैदान में युवक और युवतियों के लिए स्लो बाइक रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें 75 प्रतिभागी शामिल हुए। स्पर्धा के पुरूष वर्ग में अभिषेक पासवान ने प्रथम, प्रफुल्ल शर्मा ने दूसरा और शरद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में पहला स्थान अन्नू कश्यप, दूसरा श्रद्धा कोरी और तीसरा स्थान फिजा कुरैशी ने प्राप्त किया।
आज भी सामान्य ज्ञान सहित अन्य स्पर्धाएं होंगी : शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे के बीच पुलिस परेड मैदान में एनसीसी और एनएसएस विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन होगा। पुलिस मैदान में आरटीओ की मैकेनिकल टीम स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाले वाहनों की मैकेनिकल जांच करेगी। सुबह साढ़े 10 बजे से हाईटेक बस स्टैण्ड में ट्रक चालक व हेल्परों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे से पुलिस मैदान में डांस स्पर्धा का आयोजन होगा।
Published on:
09 Feb 2019 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
