
पर्स में छिपा कर लाया नशे की पुड़िया, पुलिस पहुंची खरीदार बन सौदा होने पर किया गिरफ्तार
बिलासपुर. तारबाहर पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त टीम ने बाराखोली चौक के पास एक युवक को हिरासत में लेकर 5 ग्राम एमडीएमए पाउडर जब्त किया है। जब्त पाउडर की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले में युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार नशे का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस का अभियान चला रही है। अभियान के दौरान एसीसीयू व तारबाहर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। दोनों ही टीम मौके पर पहुंच गई। संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने हुलिए के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम ओम कुमार पिता सूर्यान जाटव (21) निवासी पहाड़िया नगर महावीरजी करौली राजस्थान का होना बताया। युवक के पर्स की तलाशी लेने पर पुलिस पांच पन्नी में ड्रग्स लगभग 5 ग्राम मिला। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर तारबाहर पुलिस ने न्यायालय पेश कर आगे की जांच कर रही है।
महानगरों में आयोजित पार्टियों में होता इस्तेमाल
महानगरो में होने वाली पार्टियाें में सबसे ज्यादा एमडीएमए का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। एमडीएमए का नशा 10 से 12 घंटे तक बना रहता है। मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन ड्रग का नशा करने वालों की तदात बिलासपुर में भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है।
1 ग्राम में तैयार होती है 10 पुडिया
जानकारो की माने तो एक ग्राम एमडीएमए से 10 पुड़िया तैयार होती है। एक ग्राम एमडीएमए की कीमत मार्केट में 4 हजार रुपए है। आरोपी युवक से पुलिस ने लगभाग 5 ग्राम एमडीएम बरामद किया है।
भूगोल बार का मैनेजर हुआ था गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस ने एमडीएमए पाउडर की तस्करी करते हुए पूर्व में भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम (23) को चकरभाठा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मैनेजर से ड्रग्स पाऊडर एमडीएमए जब्त कर किया था।
भूगोल बार का संचालक भी हो चुका है गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस ने मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद भूगोल बार में एमडीएमए का नशा कराने का कनेक्शन तलाश रही थी। गिरफ्तार मैनेजर व मिले साक्ष्य से भूगोल बार संचालक अंकित अग्रवाल भी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त मिला। अंकित भूगोल बार में एमडीएमए का नशा कराने जगह उपलब्ध कराया करता था।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदेही से 5 ग्राम एमडीएमए पुलिस को युवक के पर्स से बरामद हुआ। युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एडिशनल एसपी शहर
Published on:
23 Mar 2023 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
