12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18477 पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 13288 दानापुर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग -दानापुर साउथ विहार एक्सप्रेस, 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 12767 नादेंड़-सांतरागाची एक्सप्रेस, 18478 हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 18508 अमृतसर- विशाखापट्नम हीराकुंड एक्सप्रेस कई घंटों तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।