3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलन के कारण थमे रेल के पहिए

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अन्तर्गत आने वाले बृजराजनगर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनता द्व्रारा मंगलवार को किए गए रेल रोको आंदोलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jan 06, 2016

rail roko

rail roko

बिलासपुर.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अन्तर्गत आने वाले बृजराजनगर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनता द्व्रारा मंगलवार को किए गए रेल रोको आंदोलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक चले प्रदर्शन के कारण 5 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद़द किया गया।


वहीं कई गाडिय़ों को बीच रास्ते में ही रोका गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम तक रेल यातायात सामान्य करने के लिए रेल अधिकारियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ा। उड़ीसा के बृजराजनगर के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे से रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की। इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपनी जगह पर ही घंटो तक खड़ी रहीं।


रेलवे द्वारा कई गाडि़यों को नियंत्रित किया गया। आंदोलन के कारण कई 5 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद़द किया गया। रेलवे अधिकारियों की समझाईश के बाद आंदोलनकारियों ने दोपहर तीन बजे आन्दोलन खत्म किया। इसके बाद रेल यातायात पुन: शुरू हो सका। यातायात सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों को शाम तक काफी मशक्कत करना पड़ा।


यह गाडिय़ां हुईं प्रभावित
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18477 पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 13288 दानापुर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग -दानापुर साउथ विहार एक्सप्रेस, 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, 12767 नादेंड़-सांतरागाची एक्सप्रेस, 18478 हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, 18508 अमृतसर- विशाखापट्नम हीराकुंड एक्सप्रेस कई घंटों तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।


यह गाडिय़ां हुई रद्द
58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, 58213 झारसुगड़ा-बिलासपुर पैसंेजर, 58117/58118 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रदद रही। वहीं 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस को रदद किया गया।