
ऑक्सी जन पुरस्कार से नवाजी गयीं दुर्गा पूजा समितियां
बिलासपुर. ऑक्सी जन बिलासपुर द्वारा पर्यावरण अनुकूल दुर्गोत्सव 201८ ऑक्सी जन पुरस्कार दुर्गोत्सव समितियों को प्रदान किए गए। दुर्गोत्सव पंडालों का शारदीय नवरात्र के दौरान 3 श्रेणियों में दुर्गोत्सव समितियों के विजेता व उप विजेताओं का चयन किया गया। आयोजकों के अनुसार इसके लिए तीन मापदंड तय किए गए थे। इनमें पहला स्थल सज्जा व प्रसाद वितरण इत्यादि में इको फ्रेंडली सामग्रियों का उपयोग कर रही समितियों,दूसरा सर्वाधिक उपयुक्त यातायात व नागरिक सुविधा व सुरक्षा के प्रबंध करने वाली समितियों और तीसरा मापदंड सर्वाधिक स्वच्छ दुर्गोत्सव परिसर रखा गया था। कार्यक्रम में प्रत्येक विजेता को ट्रॉफी के साथ साथ 5100 रुपए व उप विजेताओं को ट्रॉफी के साथ साथ 2100 रु का नगद पारितोषिक प्रदान किया किया गया। आयोजन का संपूर्ण व्यय संस्था के सदस्यों ने वहन किया। कार्यक्रम संयोजक देबाशीष घटक ने बताया ये ऑक्सी जन पुरस्कार का प्रथम आयोजन था। आगामी वर्ष से इस और वृहत स्वरूप में आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ऑक्सी जन के फाउंडर सदस्य डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा ,बिलासपुर में दुर्गोत्सव की समृद्ध शाली परम्परा चली आ रही है। इसमें सालों से विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों का अमूल्य योगदान रहा है। शहर के सर्वाधिक बड़े पैमाने पर होने वाले इन धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के दौरान पर्यावरण, नागरिक सुविधा, सुरक्षा व स्वच्छता पर स्वयमेव ध्यान रखने वाले समितियों को प्रोत्साहन व आगामी दिनों इसके प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथियों में कमिश्नर नगर निगम सौमिल रंजन चौबे व यातायात विभाग के डीएसपी रामाकांत शर्मा उपस्थित थे। मंच संचालन मनोज़ शुक्ला ने किया। निर्णयों की घोषणा सत्यकाम आर्य व नीना असीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ऑक्सी जन के सदस्यों में एसपी चतुर्वेदी, बीआर कौशिक, ज्योतिर्मय आर्य, गजेंद्र धीर, आलोक रंजन पांडे, राजू सिंघानिया, देवराज सिंह, देवम, नवनीत अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में नागरिक अवस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की।
ये समितियां पुरस्कृत
इस वर्ष इन श्रेणियों में इको फ्रेंडली स्थल सज्जा में विजेता- न्यू कंस्ट्रक्शन रेलवे कॉलोनी व उप विजेता - सतबहानिया दाई दुर्गोत्सव, पावर हाउस चौक तोरवा रहीं। इसी प्रकार सर्वाधिक उपयुक्त यातायात व नागरिक सुविधा व सुरक्षा में विजेता- नव संकल्प दुर्गोत्सव सीएमडी कॉलेज बिलासपुर रहीं जबकि उप विजेता-मध्यानगरी दुर्गोत्सव समिति रहीं। तीसरी श्रेणी सर्वाधिक स्वच्छ दुर्गोत्सव परिसर में विजेता - वसंत विहार दुर्गोत्सव एसईसीएल बिलासपुर और उप विजेता- श्री श्री विवेकानंद दुर्गोत्सव धान मंडी चौक तोरवा रहीं।
Published on:
29 Oct 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
