24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पानी फेक कर करता था पडोसी परेशान, समझाइस देने पर तलवार लहराते हुए दे रहा धमकी

- शिक्षक को तलवार दिखा कर पडोसी कर रहा परेशान, वीडियो हुआ वायरल - पीडित शिक्षक की गुहार के भी पडोसी पर नहीं हो रही कार्रवाई , कलेक्टर भी लगा चुका है गुहार

2 min read
Google source verification
Earlier neighbor used to disturb by throwing water, on giving explanat

पहले पानी फेक कर करता था पडोसी परेशान, समझाइस देने पर तलवार लहराते हुए दे रहा धमकी

बिलासपुर. तलवार दिखा कर धमका रहा यह व्यक्ति हेमूनगर निवासी बाबू बंगाली है, जिसके आंतक से शिक्षक प्रवीण कुमार और उसका पूरा परिवार आतंकित व परेशान हैं। हाथ में तलवार दिखा कर मारने की धमकी दे रहे, इस शक्स की शिकायत पीड़ित शिक्षक कई महिनों से कर रहा है, पूर्व थाना प्रभारी से लेकर वर्तमान थाना प्रभारी के सामने गुहार लगाने के बाद पीड़ित ने कलेक्टर से भी गुहार लगाई है। बावजूद इसके शिक्षक को राहत नहीं मिल पाई है। पीड़ित की माने तो हथियार बंद सनकी के हमले से जिस दिन कोई आहत होगा, शायद उसी दिन प्रशासन व पुलिस विभाग होश में आएगा।

तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर निवासी प्रवीण कुमार पिता संतराम तरूण (30) शिक्षक है। उनके घर के पीछे में एक सनकी बाबू बंगाली रहता है। बाबू बंगाली का रोजना शिक्षक के घर के सामने पानी फेकता रहता है। पानी फेकने की वजह से गंदगी व कीचड़ की समस्या से शिक्षक व उनका परिवार काफी प्रताड़ित है। लगातार पानी फेकने की वजह से परेशान शिक्षक प्रवीण कुमार तरूण ने पूर्व थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार के सामने भी गुहार लगाई थी। उस दौरान भी कार्रवाई को लेकर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। उस दौरान जिस बीट अधिकारी को जांच का जिम्मा मिला था, वह आज तक शिक्षक को थाने पहुंचने पर केवल आश्वासन मिल रहा है। पीडि़त की माने तो वह थाने जाता है उसे यह कर चलता कर दिया जाता है कि जिसकी शिकायत लेकर वह थाने आते है, उस व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। थाने में शिकायत करने की जगह वह सेंधरी में राज्य मानसिक चिकित्सालय में सम्पर्क कर टीम बुलवाए। पीड़ित ने तलवार लेकर धमकाने वाला वीडियो भी पुलिस को दिया है बावजूद इसके पुलिस के अधिकारी किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतजार कर रहे है।

पीड़ित परिवार के साथ मोहल्लेवासी भी आतंकित

बाबू बंगाली मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से भी अगर लोगो को तलवार दिखा कर लगातार धमका रहा है तो उससे यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है उस तलवार का इस्तेमाल कर वह किसी दिन भी किसी भी व्यक्ति पर जान लेवा हमला कर सकता है। बावजूद इसके तोरवा थाने के कुछ जिम्मेदार जांच अधिकारी शिक्षक की शिकायत को हल्के में ले बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।

कलेक्टर से भी हो चुकी है शिकायत

पीड़ित शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की आशंका को लेकर वह 24 अगस्त को कलेक्टर ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर से शिकायत होने के बाद भी पुलिस पडोसी से तलवार जब्त कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे उनका पूरा परिवार भय व आंतक के साए में जीने को मजबूर है।