
Bilaspur News: शहर से लगे मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में 14 अप्रैल को कुर्रे परिवार में शादी कार्यक्रम था। रात में भोजन के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। रात किसी तरह बीती। दूसरे दिन 15 अप्रैल को फिर दोपहर में भोजन हुआ। इसके बाद करीब 12 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। इस पर उन्हें मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस दौरान एक रिश्तेदार धनीराम टंडन की 6 वर्षीय बच्ची सिद्धि की हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स रेफर किया गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सिम्स में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रथम जांच में डॉक्टर इसके पीछे फूड पॉयजनिंग वजह बता रहे हैं।
प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉयजनिंग का
बताया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी व सिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला फूड पॉयजनिंग का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ होगा। अभी तक इस मामले पर संबंधित थाने में न तो कोई शिकायत और न ही अपराध दर्ज हुआ है।
सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव का कहना है कि मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा ग्राम में फूड पॉयजनिंग की वजह से दर्जन भर लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए थे। उन्हें पहले मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां कुछ तो इलाज के बाद ठीक हो गए, नौ लोगों की हालत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया था। इसमें एक 6 साल की बच्ची को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए थे, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि 8 लोग अभी सिम्स में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
Updated on:
18 Apr 2024 11:32 am
Published on:
18 Apr 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
