CG Election 2023: चुनावी हलचल...चुनाव प्रचार के बीच जमकर चल रही रस्साकसी
बिलासपुरPublished: Nov 09, 2023 03:05:22 pm
CG News: टिकट की ख्वाइश पूरी न होने और विधायक बनने का सपना लंबा होता देख कुछ दावेदारों ने अपनी चाल बदल ली है।


CG Election 2023: चुनावी हलचल...चुनाव प्रचार के बीच जमकर चल रही रस्साकसी
बिलासपुर। CG News: टिकट की ख्वाइश पूरी न होने और विधायक बनने का सपना लंबा होता देख कुछ दावेदारों ने अपनी चाल बदल ली है। अंदर ही अंदर भितरघात तो शुरू हो ही चुका है वहीं बुधवार को दूसरा रुझान एक ऑडियो के रूप में आया है। जिसमें करोड़ों में टिकट बिकने की चर्चा की जा रही है। इस बात के सामने आने के बाद पूरे दिन गहमा गहमी की स्थिति रही।