
CG ELECTION 2018 : निर्दलियों के हिस्से आएंगे जूते-चप्पल जैसे चुनाव चिन्ह, कल होगा आवंटन
गणेश विश्वकर्मा/बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीयों के लिए 162 चुनाव चिन्ह का विकल्प दिया गया है। इन चुनाव चिन्ह में उम्मीदवार कोई भी पंसदीदा चिन्ह मांग सकता है। सबसे आखिरी में नोटा का विकल्प दिया गया है। इन चिन्हों में ‘ जूता व चप्पल ’ भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मान्यता प्राप्त दलों के चिन्हों के अलावा स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह तय किए है। इनमें बोतल, ब्रश, ईंट, डबल रोटी, सीटी, गले की टाई, ट्रक शामिल है। चुनाव चिन्ह में खाने की वस्तुएं शामिल है। इनमें आइसक्रीम, केला, मटर, हर्री मिर्च, शिमला मिर्च , नाशपाती, मूंगफली आदि शामिल है। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, मिक्सी, कढ़ाई, नेल कटर पेट्रोल पंप, खाने सें भरी थाली, फोन चार्जर, करनी, चक्की, कैमरा व कैनकुलेटर चुनाव चिन्ह रखा गया है। खाने-पीने की वस्तुओ से लकर खिडक़ी दरवाजे, टार्च, इलेक्ट्रिक आयरन चुनाव चिन्ह से निर्दलीय प्रत्याशी वोट मांगने जा सकता है। चुनाव चिन्ह के लिए निर्वाचन आयोग ने 162 विकल्प दिए हैं।
नामांकन में चिन्ह का विकल्प : नामांकन पत्र में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह लेने का विकल्प दिया गया है, लेकिन ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी चिन्ह का उल्लेख नहीं करते हैं। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी निर्दलीय चुनाव चिन्ह को अपने विवेक से आवंटित करते हैं। चिन्ह आवंटन के समय अगर प्रत्याशी अपनी पसंद बताता है तो उसे आवंटित कर दिया जाता है। बशर्ते एक ही चुनाव चिन्ह को एक से अधिक प्रत्याशी ने मांग नहीं किया हो तभी चिन्ह दिया जाता है। एक से अधिक प्रत्याशी के एक ही चुनाव चिन्ह मांगने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक से चिन्ह आवंटित करते हैं।
सोमवार को चिन्ह को लेकर प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा : चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए ढेर सारे चिन्ह दिए है। अब इसमें सबसे अधिक पंसद किए जाने वाले चिन्ह किस उम्मीदवार को मिलेगा, यह सोमवार को तय होगा।
Published on:
04 Nov 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
