
संभागीय आयुक्त बंजारे,कलेक्टर अलंग को कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने कैलेंडर, डायरी भेंट की,संभागीय आयुक्त बंजारे,कलेक्टर अलंग को कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने कैलेंडर, डायरी भेंट की,संभागीय आयुक्त बंजारे,कलेक्टर अलंग को कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने कैलेंडर, डायरी भेंट की
संभागीय आयुक्त बंजारे,कलेक्टर अलंग को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने कैलेंडर, डायरी भेंट की
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा प्रकाशित वर्ष 2020 का वार्षिक कैलेंडर - डायरी का सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त भरत लाल बंजारे एव कलेक्टर डॉ. सजय अलंग से सौजन्य भेट करके उन्हें संघ का कैलेंडर एवं डायरी भेंट किया गया ।
संघ के पदाधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों कलेक्टोरेट, कमिश्नर,राजस्व मंडल, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग , महिला बाल विकास,लोक निर्माण, जिला पंचायत , कोष लेखा एवं पेंशन निधि संपरिक्षा, फम्र्स एण्ड सोसायटी, श्रम विभाग , नगर एवं ग्राम निवेश, पशु चिकित्सा आदि कार्यालयों में टेबल एवं वाल कैलेंडर का वितरण कर उपस्थित कर्मचारियों को नववर्ष का शुभकामनाएं दी ।
वितरण कार्यक्रम संघ के जिला अध्यक्ष जीआर चन्द्रा, जगत मिश्रा, किशोर शर्मा ,राजीव कस्तूरे, आरएस तिवारी ,डीपी भीमटे,राजेश तम्बोली , मनोज शर्मा, विवेक तिवारी,जीडी दीवान, शिवचरण यादव, दुर्गेश , बहोरन आदि शामिल रहे ।
Published on:
01 Jan 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
