
बिलासपुर. तीन वर्षीय मासूम की तलाश में लगी सरकंडा पुलिस की जांच 24 घंटे बाद भी बेनतीजा ही है। बच्ची के अपहरण से जुड़े सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं अरपा नदी में बच्ची के डूबने की आशंका से भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है। पुलिस की जांच 24 घंटे से केवल संभावना के आधार पर ही आगे बढ़ रही है।
तीन वर्षीय गरिमा यादव पिता धर्मेन्द्र यादव की तलाश में सरकंडा पुलिस लिंगियाडीह के साथ ही नदी के किनारों पर खाक छान रही है। पुलिस को मासूम से जुड़ा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस अधिकारियों की माने तो बच्ची के अपहरण की आशंका को देखते हुए सरकंडा क्षेत्र के जितने भी गश्त पाइंट है सभी जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा चुका है, लेकिन किसी भी सीसीटीवी फुटेज में कोई भी संदेही या मासूम बच्ची आते या जाते दिखाई नहीं दे रही है।
अरपा नदी में जाने की आशंका भी है क्योंकि लिंगियाडीह में अपोलो हॉस्पिटल के पास पीडि़त का घर है। घर के पीछे झाडिय़ां और फिर नदी है। नदी की निगरानी भी रखी जा रही है। अगर बच्ची डूबी होगी तो मंगलवार तो उसका शव बाहर आने की संभावना ज्यादा है। पुलिस की जांच हर पहलू को देखते हुए चल रही है।
गुम बच्ची की तलाश की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हंै।
-सनिप रात्रे, थाना प्रभारी, सरकंडा
Published on:
13 Oct 2020 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
