5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी स्कूल संचालक की मनमानी, छुट्टी के बाद भी कर रहा हैं परीक्षा का आयोजन, आदेश का नहीं कर रहे पालन

31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का है आदेश

2 min read
Google source verification
निजी स्कूल संचालक की मनमानी, छुट्टी के बाद भी कर रहा हैं परीक्षा का आयोजन, आदेश का नहीं कर रहे पालन

निजी स्कूल संचालक की मनमानी, छुट्टी के बाद भी कर रहा हैं परीक्षा का आयोजन, आदेश का नहीं कर रहे पालन

बिलासपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल सहित धार्मिक आयोजन को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। लेकिन कुछ स्कूल संचालक शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए बेधड़क बच्चों की वार्षिक परीक्षा ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने मनमानी करने वाले स्कूलों खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इसके बाद भी स्कूल संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही साथ स्कूल के स्टाफ को भी छुट्टी देने की बात कही गई है। लेकिन शासन के आदेश को धात बताते हुए विद्या नगर स्थित लिटिल स्टार इंगलिस स्कूल का संचालक बेधड़क होकर बच्चों की वार्षिक परीक्षा ले रहा हैं। साथ ही स्कूल के सभी स्टाफ को नियमित रुप से स्कूल बुलाया जा रहा है। स्कूल बंद करने के आदेश के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने सभी स्कूल संचालकों को आदेश का पालन करने के लिए समझाईश दी थी। इसके बाद भी स्कूल संचालक बच्चों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

सिविल डे्रस में बच्चों को बुलाया जा रहा हैं स्कूल

कोरोना वायरस के कारण सभी निजी व सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करा दिया गया है तथा जिन बोर्ड परीक्षा को छोड़कर वार्षिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। वहीं लिटिल स्टार इंगलिस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की परीक्षा ली जा रही है। लोगों को शक न हो इसके लिए स्कूल संचालक बच्चों को सिविल डे्रस में स्कूल बुला रहा है। बच्चों को एक निजी वेन के माध्यम से स्कूल पहुंचाया जाता है।

एनएसयूआई ने डीईओ को दिया था ज्ञापन

एनएसयूआई के सदस्यों ने पिछले दिनों निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा था तथा कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। वहीं डीईओ ने एक टीम बनाकर जांच करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं।

लिखित में शिकायत होने पर होगी कार्रवाई

प्रमाणिक रुप से लिखित में शिकायत मिलने पर स्कूल संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अशोक कुमार भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर