13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Festival News: करवा चौथ के पहले बाजार में रौनक, दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

CG News: अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं 1 नवम्बर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

2 min read
Google source verification
Festival News: करवा चौथ के पहले बाजार में रौनक, दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

Festival News: करवा चौथ के पहले बाजार में रौनक, दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

CG News: अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं 1 नवम्बर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। करवा चौथ को देखते हुए गोल बजार, सदर बाजार, शनिचरी बाजार सहित प्रमुख बाजारों में रौनक छाई हुई है। खरीदारी को लेकर महिलाएं खासा उत्साहित हैं। बाजार में नए लुक के डिजाइनर लहंगे, साड़ियां उपलब्ध हैं। सराफा बाजार में भी आभूषणाें के सेट व डिजाइन महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही डिजाइनर करवा के साथ ही छलनी व पूजा कैलेंडर खरीदने महिलाओं की भीड़ देाी जा रही है। चूड़ी, काजल, सिंदूर, पाउडर, सेंट आदि दुकानों पर भी रौनक है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को एक और झटका : चिंतामणि महाराज BJP में हुए शामिल, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

सुहाग की रक्षा के लिए महिलाएं रखती हैं व्रत

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला पर्व करवा चौथ इस बार एक नवंबर को मनाया जाएगा।इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा और पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं। सुहागिनों के लिए दुकानों पर नए-नए डिजाइन की साड़ी और सूट उपलब्ध हैं। महिलाएं बाजार में पहुंचकर अपने लिए साड़ी और सूट की खरीदारी कर रही हैं। आभूषण की दुकानों पर भी भीड़ लग रही है।

यह भी पढ़ें: वैशाली नगर विधानसभा: बीजेपी-कांग्रेस ने नए चेहरों को उतारा मैदान में, रोजगार, मूलभूत सुविधा बना मुद्दा

शृंगार व पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़
पति की दीर्घायु के लिए मनाए जाने वाले करवाचौथ पर्व को लेकर बाजार सज चुका है। पूजन एवं शृंगार के दुकानों पर महिलाएं श्रृंगार, व्रत व पूजन से जुड़े सामानों की खरीदारी करते हुए देखी जा रही हैं। करवा चौथ पूजन के लिए मिट्टी के करवा, छलनी, कलैंडर व अन्य पूजन सामग्री की भी खूब बिक्री हो रही है। पुष्प बाजार में भी बहार है। दुकानदार भी सामानों की बिक्री से खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Health News: औद्योगिक संस्थानों में प्रदूषण के कारण बीमारी, 4 दिसंबर तक दें रिपोर्ट

पूरे महीने रहेगी त्योहारों की धूम
करवा चौथ के व्रत से शुरू होने वाले नवंबर महीने में कई त्यौहार पडऩे वाले हैं। 5 नवंबर रविवार कालाष्टमी अहोई अष्टमी, 10 नवंबर धन त्रयोदशी यम दीपदान, 12 नवंबर नरक चतुर्दशी यानी रूप चतुर्दशी व दीपावली महालक्ष्मी पूजन, 13 नवंबर देवपितृ कार्य सोमवती अमावस्या व महावीर निर्वाण दिवस, 14 नवंबर अन्नकूट यानी गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा का त्योहार रहेगा। इसके बाद 16 नवंबर दूर्वा गणपति व्रत, 18 नवंबर पांडव पंचमी, 19 नवंबर छठ, 20 नवंबर गोपाष्टमी व दुर्गाष्टमी, 21 नवंबर आंवला नवमी, 23 नवंबर देवउठनी एकादशी, 24 नवंबर तुलसी विवाह आरंभ व कालीदास जयंती, 25 नवंबर बैकुंठ चतुर्दशी और 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा यानी कार्तिक स्नान होगा।