26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे डांटने, मारने और गालियां देने में मजा आता है- नारायणी शास्त्री

अपनी अभिनय कला के दम पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, कुसुम, कभी अपना सा, ममता, कहानी साथ फेरों की, घर की लक्ष्मी बेटियां, मीठी छुरी, जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

May 04, 2016

exclusive interview with actress Narayani shashtri

exclusive interview with actress Narayani shashtri

अमित कुमार ओनकर @ बिलासपुर . टेलीविजन की दुनिया में पिछले 15 सालों से जाना पहचाना नाम है नारायणी शास्त्री। अपनी अभिनय कला के दम पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, कुसुम, कभी अपना सा, ममता, कहानी साथ फेरों की, घर की लक्ष्मी बेटियां, मीठी छुरी, जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। फिलहाल वह लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले शो पिया रंगरेज में काम कर रही हैं। इसमें उन्होंने भंवरी देवी का रोल प्ले किया है। यह भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...

पिया रंगरेज में आपका किरदार के बारे में बताईये ?
इसमें मैं भंवरी देवी का रोल निभा रही हूं। भवंरी देवी लेडी डॉन है जो अंडरवल्र्ड से जुड़े सारे काम करती हैं। उसका बेटा उसकी जान है। उसके लिए वह कुछ भी कर सकती है।

क्या यह निगेटिव भूमिका है?
यह आउट एंड आउट निगेटिव रोल है।

आपको पॉजिटिव से ज्यादा क्या निगेटिव रोल पसंद हैं ?
मैंने कई सालों तक टेलीविजन पर पॉजिटिव किरदार निभाएं हैं। पहली बार निगेटिव रोल प्ले कर रही हूं। इसमें बहुत मजा आ रहा है। मैं कुछ टाइम तक निगेटिव रोल ही करना चाहती हूं। मुझे डांटने, मारने और गालियां देने में मजा आता है।

पिया रंगरेज के अलावा कौन सा प्रोजेक्ट कर रही हैं ?
फिलहाल मैं पिया रंगरेज पर ही ध्यान है। मैं एक टाइम में एक ही प्रोजेक्ट करती हूं। मैं काम के साथ अपनी फैमेली को भी पूरा टाइम देती हूं।

आप केवल 38 साल की हैं। फिर भी आपने पिया रंगरेज में आप एक जवान बेटे की मां का रोल प्ले कर रही हैं। यह कितना चुनौती पूर्ण है ?
यह रोल काफी चैलेंजिंग है। निगेटिव होने के साथ ही इसमें लेडी डॉन का किरदार निभाना रोमांचकारी अनुभव रहा। कम उम्र की होने के बाद भी मैंने इसमें जवान बेटे की भूमिका निभाई है। यह दर्शकों को पसंद आ रही है।

फिल्मों के बारे में क्या ख्याल है आपका?
मुझे नहीं लगता की फिल्में ज्यादा स्पेशल होती हैं। केवल कैरेक्टर स्पेशल होता है। मैनें दो फिल्में की हैं। अभी तक मुझे मेरे लायक रोल ऑफर नहीं हुआ है। अगर होगा तो जरूर करूंगी।

रिएलिटी शो के बारे में क्या कहना है आपका?
मैने कई रिएलिटी शो किए हैं। यह बहुत ही मजेदार होते हैं। इसमें आपको किसी का रोल प्ले नहीं करना होता। जल्दी यह शो खत्म भी हो जाता है।

ये भी पढ़ें

image