अमित कुमार ओनकर @ बिलासपुर . टेलीविजन की दुनिया में पिछले 15 सालों से जाना पहचाना नाम है नारायणी शास्त्री। अपनी अभिनय कला के दम पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, कुसुम, कभी अपना सा, ममता, कहानी साथ फेरों की, घर की लक्ष्मी बेटियां, मीठी छुरी, जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। फिलहाल वह लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले शो पिया रंगरेज में काम कर रही हैं। इसमें उन्होंने भंवरी देवी का रोल प्ले किया है। यह भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...