
बिलासपुर . जिले में जाली नोटों का कारोबार फल फूल रहा है। यही नहीं, यहां रहने वाले इसके सरगना दूसरे प्रदेशों तक में जाली नोटों का कारोबार चला रहे हैं। इसका खुलासा अनूपपुर पुलिस ने किया। रतनपुर व मरवाही क्षेत्र के 3 आरोपियों से 1 लाख 10 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए। बुधवार को फिर एमपी पुलिस ने सरकंडा के ग्राम फरहदा में छापेमारी की। यहां कम्प्यूटर दुकान संचालक से 500-500 रुपए के सैकड़ों जाली नोट, स्कैनर व पिं्रटर जब्त किए। इतने बड़े खुलासे के बाद भी जिले की बिलासपुर पुलिस नींद से नहीं जागी। इधर एमपी पुलिस ने गौरेला थाना क्षेत्र के कई इलाको में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। अनूपपुर पुलिस ने मंगलवार को जाली नोटों के गोरखधंधे का खुलासा करते हुए बिलासपुर जिले के मरवाही और रतनपुर के 3 आरोपियों से 1 लाख 10 हजार के जाली नोट जब्त किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि जाली नोट का गोरखधंधा जिले में फैला हुआ है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोगों के पास जाली नोट हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सरकंडा थानांतर्गत ग्राम फरहदा में रहने वाला कम्प्यूटर दुकान संचालक अनिल शरण जाली नोट बनाता है। बुधवार को अनूपपुर जिले के जैतहरी थाने के पुलिस कर्मियों ने सरकंडा पुलिस के साथ मिलकर अनिल की दुकान व मकान में दबिश दी। उसके कब्जे से एक स्कैनर, पिं्रटर और 500 रुपए के हजारों रुपए के जाली नोट जब्त किए। एमपी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। इधर अनूपपुर पुलिस की दूसरी टीम ने गौरेला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में दबिश दी। पुलिस ने गौरेला थाने के स्टाफ के साथ मिलकर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों को पुलिस जैतहरी ले गई है।
कांग्रेस नेता का बेटा भी हो चुका गिरफ्तार: वर्ष 2012 में तारबाहर पुलिस ने थाना क्षेत्र में जाली नोटों का गोरखधंखा चलाने एक कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 500 व 1000 रुपए के जाली नोट, पिं्रटर, स्कैनर और कम्प्यूटर जब्त किए थे।
अगस्त में पथरिया में पकड़े गए थे 6 आरोपी: मुंगेली पुलिस ने ग्राम पथरिया में जाली नोट चलाने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से एक लाख से अधिक के जाली नोट जब्त किए गए थे।
READ MORE : मंडल के स्टेशनों में 196 केटरिंग स्टॉल और खुलेंगे, यात्रियों को मिलेगा गुणवत्तायुक्त भोजन
खुलासे के बाद भी नींद में है पुलिस : एमपी पुलिस ने दो दिन पूर्व जिले के रतनपुर थानांतर्गत ग्राम सेमरा निवासी भुजबल सिंह पिता संतराम मरावी के कब्जे से 500 के जाली नोट 70 हजार रुपए, मरवाही थानांतर्गत ग्राम बधर्रा निवासी पारस यादव के कब्जे से 17 हजार के जाली नोट और रूपलाल पिता घासीलाल पुरी के कब्जे से 22 हजार रुपए के जाली नोट जब्त किए थे। जिले में एमपी पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी बिलासपुर पुलिस नींद से नहीं जागी है। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जाली नोट का कारोबार करने वालों की तलाश करना भी जरूरी नहीं समझा।
सूचना तंत्र , मुखबिर और विशेष टीम फेल: जिले में जाली नोट का कारोबार चलने से पुलिस के सूचना तंत्र और मुखबिरी की पोल खुल गई है। एक के बाद एक एमपी पुलिस जाली नोटों के साथ आरोपियों को पकड़कर ले जा रही है और जिला पुलिस की भूमिका सिर्फ एमपी पुलिस की कार्रवाई देखने तक सीमित रही।
READ MORE : लोगों पर 3 गुना जलकर लादने के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
मामले में अनुसंधान जारी है : जाली नोट बनाने और बाजार में चलाने वाला बड़ा गिरोह है, जो छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है। मामले में अनुसंधान जारी है। गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
सुनील कुमार जैन, एसपी अनूपपुर
सूचना नहीं मिली :जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से जाली नोट रखने वाले आरोपियों को एमपी पुलिस के पकडऩे की जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अर्चना झा, एएसपी, ग्रामीण
विशेष टीम जाएगी अनूपपुर :अनूपपुर के जैतहरी पुलिस ने सीपत के ग्राम फरहदा से एक आरोपी को नकली नोट व उपकरणों के साथ पकड़ा है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एमपी पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ करने विशेष टीम को अनूपपुर भेजा जाएगा।
नीरज चन्द्राकर, एएसपी शहर
Published on:
09 Nov 2017 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
