
Independence Day 2021: 25 शहीदों के परिवारों का पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद होगा सम्मान
बिलासपुर. Independence Day 2021: नक्सल हमलों में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों का आजादी पर्व स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर शनिवार को सभी शहीदों के परिवारों वालों को पुलिस ग्राउंड आने का आग्रह किया गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को शहीद परिवार वालों को घर से पुलिस ग्राउंड तक लाने व पुलिस ग्राउंड से घर तक छोड़ने का जिम्मा सौंपा गया है।
नक्सल हमले में शहीद हुए 25 जवान के परिजन बिलासपुर जिले में निवासरत है। विभागीय स्तर पर परिवार के सभी सदस्यों से 14 अगस्त को संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारियों ने मुलाकात कर पुलिस ग्राउंड आने का आग्रह किया है। परिवार वालें से मुलाकात कर थाना प्रभारियों ने सप्रेम भेंट कर सुबह 8 बजे ध्वजा रोहण से पूर्ण परिवार वालों को पुलिस ग्राउंड़ तक लाने की व्यवस्था की है।
बिलासपुर में जिले में सिविल लाइन क्षेत्र से 4, कोतवाली क्षेत्र में निवासरत 2 परिवार तारबाहर क्षेत्र में निवासरत 2 परिवार, सरकंडा क्षेत्र में 2 परिवार, तोरवा में निवासरत 1 परिवार, कोटा क्षेत्र में निवासरत 1 परिवार, सकरी क्षेत्र से 5 परिवार, सिरगिट्टी से 1 परिवारकोनी, बिल्हा, पचपेड़ी, मस्तूरी व सीपत से 1-1 शहीद का परिवार पुलिस ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
थानों व ग्राउंड को किया गया सेनेटाइज
कोरोना वायरस को देखते हुए शासन स्तर पर थाना व पुलिस ग्राउंड को सेनेटाइज करने के लिए निगम का अमला सुबह से सक्रिय रहा। थानों में निगमकर्मी पहुंचे व सेनेट्राइड करने में लगे रहे।
Published on:
15 Aug 2021 09:02 am

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
