
Farewell ceremony in PNS Mahavidyalaya, Best College Girl Hemlata
बिलासपुर. पीएनएस महाविद्यालय बिलासपुर में बीएससी, बीए अंतिम वर्ष के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने साथीगणों और शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। समारोह का नेतृत्व वीरेंद्र एवं हरेंद्र, राहुल के द्वारा किया गया। फेयरवेल के मुख्य अतिथि डॉ. एस के शर्मा प्राचार्य रहे। सहा. प्राध्यापक सत्यम बंजारे, चंद्रकिरण साहू , मोना केवट, नीलम चौधरी, शताक्षी तिवारी, आशा चौधरी, श्रेया यादव, लेखाधिकारी राजू सोनकुसरे की उपस्थिति में छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्र छात्राओं की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें, बेस्ट कॉलेज गर्ल हेमलता करपे ,बेस्ट कॉलेज बाय राहुल निर्मलकर ,मिस्टर फेयरवेल सूरित, मिस फेयरवेल गर्ल काजल भारती रहीं। कार्यक्रम में अमन साहू, रामगोपाल, आकांक्षा, प्रगति, स्मिता, ज्योति, साक्षी, नेहा ,अंजलि, बिंदु, सारिका ,रानी, अमन, वर्मा, निखिल हरि ओम, उषा, शालनी, अंकिता, सोहेल, सोनिया उपस्थित रहे। नाच -गाने एवं रोमांचक खेल के माध्यम से रंग-बिरंगे प्रस्तुतियों की सहभागी छात्रों ने भी यादगार लम्हों को साझा किया और इस अद्भुत यात्रा को समाप्त करने का आभास भी किया। सभी की आंखें नम हो गई । फेयरवेल समारोह में शामिल होने वाले समारोह के अंत में विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ यादगार पल को कमरे में कैद किया ।
Published on:
02 Mar 2024 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
