
अमित जोगी के मस्तिष्क के नसों में कड़ापन रक्त प्रवाह में बाधा होने की आशंका
बिलासपुर. अपोलो के डाक्टर ने जांच मेंअमित जोगी के मस्तिष्क के नसों में कड़ापन पाया है। जिसके कारण बीपी हाई है। इससे रक्त प्रवाह में बाधा होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल उन्हें मिर्गी की दौरा न आए इसलिए कल्पीफिकेशन आफ वैन्स में रखा गया है।
हाई बीपी को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक अमित को मिर्गी का दौरा नहीं पड़ा है लेकिन डाक्टर इसे गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी जांच कर रहे हैं। रविवार को खाने में उनको कम नमक दिया गया। सोमवार को चिकित्सकों की टीम आपस में चर्चा कर उपचार को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार करेगी।
रविवार को अमित की पत्नी रिचा जोगी, अमित के वकील व जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा से मिल पाए लेकिन बाकी लोगों से डाक्टर ने मिलने नहीं दिया। बताया जाता है अमित से मिलने के लिए चांपा जांजगीर, अकलतरा, कोरबा व मरवाही के नेता आए थे।
Published on:
09 Sept 2019 11:37 am

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
