
टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग 25 लाख से अधिक का माल जल कर राख
बिलासपुर. गुरुवार तड़के चकरभाठा कैम्प स्थित शिवम टेंट हाउस के गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। तड़के तीन बजे हुई आगजनी की सूचना पाकर थाना प्रभारी सहित थाना स्टाप व फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के अनुसार आगजनी में 25 लाख से अधिक का सामान जल कर राख हो गया है। पुलिस आग लगने का कारण तलाश रही है।
चकरभाठा कैम्प निवासी उधम कोटानी पिता गोपाल दास (59) टेंट व्यापारी है। बुधवार रात को दुकान बंद करने के बाद उधम कोटानी घर चले गए थे। तड़के तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली की गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में आग लगने की जानकारी होने के बाद पीड़ित उधम कोटनी मौके पर पहुंच गए। इधर पुलिस को घटना की सूचना मिली तो थाना प्रभारी भारती मरकाम सहित पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी मौके पर पहुंच गई। काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार की माने तो आगजनी में 25 लाख से अधिक का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। चकरभाठा पुलिस शिकायत पर आगजनी के कारणों की तलाश कर रही हैं।
घनी आबादी में है टेंट हाउस का गोदाम
शिवम टेंट हाउस का गोदाम जहां है वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा घनी आबादी वाला क्षेत्र है। पुलिस व फायर ब्रिग्रेड के प्रयास से अगर जल्द ही आग पर काबू न पाया जाता तो आग की लपटे मकान व हॉस्पिटल तक पहुंच कर भारी तबाही मचा सकती है।
दो फायर ब्रिग्रेड से पाया गया आग पर काबू
तड़के तीन बजे आग की लपटे उठती देख बोदरी कार्यालय व बिलासपुर फायर ब्रिग्रेड से दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दोनों गाड़ियों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूत्रों की माने तो दो से तीन राउंड में आग पर काबू पाया गया है।
7 माह पूर्व भी लग चुकी है गोदाम में आग
शिवम टेंट हाउस में हुई आगजनी के पीड़ित से बात करने पर पुलिस को पता चला कि 7 माह पूर्व भी गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। उस मामले में भी पुलिस की जांच चल रही हैं।
गुरुवार तड़के टेंट हाउस में आग लगने के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिग्रेड को तत्काल बुलाया गया। मामले में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भारती मरकाम, थाना प्रभारी चकरभाठा
Published on:
29 Dec 2022 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
