19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायर सेफ्टी टीम पहुंची सिम्स,आग बुझाने दी ट्रेनिंग

सिम्स की हॉस्पिटल बिल्डिंग में मकड़ जाल की तरह बिजली के तार उलझे हुए हैं

2 min read
Google source verification
Fire safety team

सिम्स में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और स्टाफ को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी

Fire safety team

इस बीच टीम ने डेमो कर त्वरित रूप से आग कैसे बुझाई जाए, इसकी बारीकी से जानकारी दी।

Fire safety team

आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में आए दिन शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं घटती रहती हैं

Fire safety team

इसी मद्देनजर एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिवादन दल पहुंचा

Fire safety team

सिम्स ग्राउंड में टीम ने बाकायदा डेमो कर स्टाफ व मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को आग बुझाने के तरीके बताए।

Fire safety team

इस बीच स्टाफ व कॉलेज स्टूडेंट्स भी प्रायोगिक रूप से शामिल हुए।

Fire safety team

हॉस्पिटल में आग लगने की घटना होने पर त्वरित रूप से उस पर कैसे काबू पासा जा सके इस संबंध में प्रायोगिक रूप से स्टाफ व मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स को बताया गया