बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विपरण संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता रविवार को बिलासपुर स्थित मार्कफेड कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष राज्य में
धान उठाव का शार्टेज 0 % रहा है। ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है। उन्होने बताया कि चालू वित्तिय वर्ष 2015-16 में कुल 59 लाख 28 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है जिसमें से 47 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। जबकि वर्ष 2014-15 में कुल 63 लाख 10 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी।