
Youth killed in road accident in khandwa
बिलासपुर। नांदघाट टेमरी नेशनल हाईवे पर ट्रेलर और बस में आज सुबह करीब 7:28 बजे जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बस और ट्रेलर चालक की भी मौत हो जाने की खबर है। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि ट्रेलर चालक की बॉडी अभी भी स्टेयरिंग में फंसी हुई है। प्रवासी श्रमिको से भरी बस पुणे से झारखंड जा रही थी। जिसमें मुंगेली के भी दो मजदूरों के होने की जानकारी मिल रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। दोनों वाहनों के चालक की लाश फंसी है। जिसे निकालने का प्रयास जारी है। घायलों में दो श्रमिकों की हालत नाजुक है। जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। लॉकडाउन से प्रभावित होकर अपने घर जा रहे मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना इलाके के नेशनल हाईवे में मजदूरों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से इलाज के लिए हायर सेंटर रायपुए भेजा जा रहा है।
Published on:
21 May 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
