Fraud News: सिरगिट्टी क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ 4.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। परफ्यूम सप्लाई के नाम पर की गई इस धोखाधड़ी में हरियाणा की एक कंपनी स्प्रे ग्रांसेस प्रा. लि. के एम.डी., एच.आर. और दो स्थानीय प्रतिनिधियों पर सिरगिट्टी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बाबा इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर जोन्टी सिंह ने अगस्त 2024 में एफएमसीजी व्यापार के तहत स्प्रे ग्रांसेस कंपनी से परफ्यूम सप्लाई का सौदा किया था। कंपनी के प्रतिनिधि नीरज बर्मन और एस. रघुराम ने खुद को कंपनी कर्मचारी बताते हुए जोन्टी को साझेदारी का झांसा दिया। झांसे में आकर जोन्टी सिंह ने दो किश्तों में कुल 4.5 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए।
समय पर सप्लाई नहीं होने पर कंपनी ने बचे हुए माल की वापसी की बात कही। इसके तहत 11 फरवरी 2025 को जोन्टी सिंह ने दिल्ली पते पर 3.86 लाख रुपए का माल स्कॉर्पियन एक्सप्रेस से भेजा, जिसका किराया भी खुद वहन किया। इसके बाद न तो भुगतान किया गया और न ही संपर्क बना।
Fraud News: अप्रैल 2025 में कंपनी के एम.डी. और एच.आर. ने कॉल उठाना बंद कर दिया और शिकायतकर्ता को ब्लॉक कर दिया। शिकायतकर्ता जब गुड़गांव स्थित कंपनी के पते पर पहुंचा तो पता चला कि कंपनी फरार है और कई व्यापारियों व बैंकों से इसी तरह की ठगी कर चुकी है। पुलिस ने धारा 3(5), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Updated on:
24 Jun 2025 02:26 pm
Published on:
24 Jun 2025 02:25 pm