
बिलासपुर - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे कांट्रेक्टर को कंस्ट्रक्शन मटेरियल दिलाने के नाम पर आरोपी ने करीब 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी है। प्रार्थी अलोक सूर्या पिता स्व ड व्ही एस गुप्ता (58) राजीव विहार सरकण्डा निवासी ने सकरी थाने में शांति इंटरप्राईजेस फर्म के प्रोप्राइटर नितिन द्विवेदी पिता बब्बी द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 50 लाख की धोखाधड़ी की बात कही है। प्रार्थी ने बताया कि वह रजिस्टर्ड फर्म मेको टेक्नोलजीज प्रायवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। प्रार्थी का फर्म स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोनी में कंस्ट्रक्शन इत्यादि का कार्य कर रही है। इसी कंस्ट्रक्शन के कार्य के लिए प्रार्थी की फर्म को छड़ सीमेंट, रेती, गिट्टी व अन्य बिल्डिंग मटेरियल की आवश्यकता थी। जिसकी सप्लाई के लिए आरोपी नितिन द्विवेदी ने प्रार्थी से संपर्क कर स्वयं को बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का थोक विक्रेता बताकर प्रार्थी अलोक को अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद अलोक सूर्या ने आरोपी नितिन को कोनी स्थित साईड में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई के लिए आर्डर दे दिया। आर्डर के एवज में आरोपी ने प्रार्थी से एडवांस की बात कही तब प्रार्थी ने उसे अपने बैंक खाते से आरोपी नितिन के खाते में आरटीजीएस के जरिये 49 लाख 95 हज़ार रूपए एडवांस भेज दिए।
एडवांस मनी मिलने के बाद आरोपी नितिन में प्रार्थी से 10 अप्रैल तक पूरा बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई कर देने की बात कही थी। और सप्लाई न कर पाने की स्थिति में सिक्योरिटी के रूप में अपनी संस्था शांति इंटरप्राईजेस के नाम से 50 लाख रूपए का चेक काट कर दिया था। लेकिन मटेरियल न मिलने से जब परेशांन होकर प्रार्थी सिक्योरिटी के रूप में मिले चेक को क्लियर कराने बैंक लेकर पंहुचा जहां से अनादरित कर प्रार्थी के बैंक को वापस कर दिया गया। अपने साथ हुई 50 लाख की धोखा धड़ी का एहसास होने पर प्रार्थी अलोक सूर्य ने आरोपी नितिन द्विवेदी के खिलाफ सकरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। प्रार्थी की शिकायत पर सकरी पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है।
देता रहा झूठा आश्वाशन
लेकिन 10 अप्रैल तक बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई न कर पाने पर प्रार्थी ने आरोपी को मोबाईल पर एवं व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी नितिन द्विवेदी द्वारा प्रार्थी को झूठा आश्वासन दिया जाता रहा कि कुछ समय में सप्लाई कर दूंगा। लेकिन नितिन द्विवेदी द्वारा प्रार्थी को बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई नहीं की गई।
बॉक्स
धोखा धड़ी कर दुकान सहित गायब
पैसे और मटेरियल दोनों ही न मिलने से परेशान प्रार्थी ने आरोपी नितिन द्विवेदी की संस्था शांति इंटरप्राईजेस नेचर सिटी जाकर नितिन द्विवेदी से मिलने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी नितिन द्विवेदी वहां नहीं मिला। वही उसकी संस्था शांति इंटरप्राईजेस का बोर्ड भी उपरोक्त जगह से गायब मिला। जिस पर प्रार्थी ने आरोपी के मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास भी किया लेकिन सब विफल रहा।
Published on:
03 Sept 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
