
बिलासपुर . 'पत्रिका' के जन-मतदान का सोमवार को समापन हो गया। राज्य भर की 90 सीटों के लिए मतपेटियों और सोशल मीडिया के जरिए कराए गए जन-मतदान में हजारों लोगों ने मतदान किया। जल्द ही मतगणना कराकर परिणाम घोषित कर अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 'पत्रिका' ने इतने बड़े पैमाने पर सरकार के 14 साल की सेहत और विधायकों के कामकाज का आंकलन करने के लिए शहर के 10 सेंटर समेत जिले भर के विभिन्न सेंटरों में मतपेटियां रखवाकर मतपेटियां और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मतदान कराया। हजारों लोगों ने मतदान केंद्रो में पहुंचकर और सोशल मीडिया से मतदान किया।
READ MORE : देश के सबसे बड़े पत्रिका जन-मतदान में बताइए विधायक जी की सियासी सेहत
इस मतदान की खासियत ये रही कि इसमें तीन बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया, मतदान की सटीकता, व्यापकता और स्वतंत्रता, ताकि सही परिणाम सामने आ सके। इसके लिए संबंधित विधानसभा के मतदाताओं के लिए ईपिक कार्ड अनिवार्य किए गए, स्थल का चयन कर तय स्थलों में मतपेटियां रखवाई गईं, ताकि लोग स्वत: मतदान कर सकें। इसके अलावा मतदाताओं को यह स्वतंत्रता प्रदान की गई कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक से लेकर सूबे के मुखिया तक चुन सकें।
6 दिन बाद इस मतदान का सोमवार को समापन हुआ और मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगवाई गईं। अब मतपेटियों खुलवाकर और सोशल मीडिया में आए रुझान की गणना कर इसका परिणाम जारी किया जाएगा और जल्द ही परिणाम अखबार में प्रकाशित किए जाएंगे।
डाक से भी आए वोट : पत्रिका जन-मतदान में डाक के माध्यम से भी काफी पत्र आए हैं। जिसमें नागरिकों ने अपने-अपने पसंद के विधायक, मुख्यमंत्री का नाम भेजा है। पत्रिका द्वारा इसकी भी गिनती कराई जाएगी। वहीं पाठकों को रूझान इतना बढ़ गया है कि पत्रिका के फेसबुक, वाटï्सअप व फोन पर परिणाम जानने लगातार बने हुए हैं। पत्रिका पाठकों के उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने जुटी हुई है।
Published on:
19 Dec 2017 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
