1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway Update: एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का शेड्यूल बदला, सफर से पहले चेक करें नया टाइमटेबल

Indian Railway Update: Indian Railway ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर जोन की 63 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 से 25 मिनट का बदलाव किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव (photo source- Patrika)

एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव (photo source- Patrika)

Indian Railway Update: आज, यानी नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर ज़ोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नए टाइमटेबल के मुताबिक, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 63 ट्रेनों के समय में 5 से 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है। रेलवे का दावा है कि इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर समय की बचत होगी।

Indian Railway Update: एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नया टाइमटेबल ज़रूर देख लें, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। यात्री 1 जनवरी, 2026 से लागू होने वाले नए टाइमटेबल के बारे में संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से सलाह लेने के बाद ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन ने बताया कि हर साल अलग-अलग स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम किया जाता है। इसलिए, हर 1 जनवरी को नए ट्रेन टाइमटेबल फाइनल किए जाते हैं।

समय में गति बढ़ने से बदलाव

Indian Railway Update: स्पीड बढ़ाने से ट्रेन के आने और जाने का समय बदल जाता है। इसलिए, 2026 में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेनों के आने और जाने के समय की स्पीड बढ़ाकर ऑपरेटिंग टाइम कम करने के लिए टाइमटेबल में बदलाव किए जा रहे हैं। इन ज़रूरी कामों को जारी रखने से कई सेक्शन पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 10 से 25 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों के लिए (आने से जाने वाले स्टेशन तक) 5 से 20 मिनट की बचत होगी।