20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेचीदा हुआ केस, पार्किंग में नहीं थी कार फिर भी गौरांग को ले गए बेसमेंट में 

रामा मैग्नेटो मॉल के बेसमेंट पार्र्किंग में बिल्डर के बेटे गौरांग की मौत का मामला उलझता नजर आ रहा है। 

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 25, 2016

Gaurang Bobde, High Profile Murder Mystery

Gaurang Bobde, High Profile Murder Mystery

बिलासपुर. रामा मैग्नेटो मॉल के बेसमेंट पार्र्किंग में बिल्डर के बेटे गौरांग की मौत का मामला उलझता नजर आ रहा है। पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाने वाले सुरक्षा गार्ड के बयान के बाद रविवार को मॉल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को एक बार फिर खंगाला। इसके बाद एक पुतले को सीढिय़ों से गिराकर मामले को समझने की कोशिश की गई कि आखिर गौरांग के गिरने से हालात वैसे ही बनते हैं, जैसा बताया जा रहा है या इसके पीछे अपराध की साजिश की रचना की गई। पूछताछ और छानबीन के तथ्यों को जोड़कर जांच टीम का यह 'रिक्रिएशन' वास्तविक घटना में कितना कारगर साबित होगा, इसका इंतजार है। दूसरी ओर चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गौरांग के साथियों की कार बेसमेंट पार्र्किंग में थी ही नहीं। बावजूद इसके गौरांग को उसके दोस्त सीढिय़ों से बेसमेंट की ओर ले गए थे।


यह था महत्वपूर्ण : 21 जुलाई की देर टीडीएस बार में पार्टी करने के बाद निकले गौरांग और उसके दोस्तों के बारे में पुलिस को जो बयान सुरक्षा गार्ड गेंदापाल आर्य ने दिया, वह जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना गया। उसने बेसमेंट में गौरांग की लाश और ऊपर सीढि़यों में किंशुक अग्रवाल, अंकित मल्होत्रा और अन्य साथियों की बातचीत के बारे में बताया था।
इमरजेंसी एक्जिट भी देखे: पुलिस को मॉल के कैमरों की रिकार्डिंग में दिखा कि किंशुक अग्रवाल रात 2.50 बजे मॉल के मेनगेट से बाहर निकल रहा है। उसके साथी करण जायसवाल, करण कुशलानी और अंकित मल्होत्रा घटना के बाद किस रास्ते से बाहर निकले, इसका पता नहींचल पाया। पुलिस ने इमरजेंसी एक्जिट डोर के अवलोकन भी किए।


बार मैनेजर ने माना चाबी लेने आया था किंशुक : टीडीएस बार के मैनेजर व्यंकट पाणिग्रही ने पुष्टि की कि बार से गौरांग के साथ बाहर निकलने के करीब 20 मिनट बाद किंशुक वापस कार की चाबी की तलाश करने बार पहुंचा था। मैनेजर ने कहा, मैं उस समय काउंटर पर हिसाब-किताब में व्यस्त था। कार की चाबी लेकर वह वापस चला गया था।

रात साढ़े आठ बजे पहुंचे डमी के साथ
गौरांग के सीढि़यों से नीचे गिरने और गंभीर चोट लगने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। एएसपी प्रशांत कतलम, सीएसपी लखन पटले और टीआई नसर सिद्दीकी रात साढ़े 8 बजे गौरांग की डमी (पुतला) लेकर सीन ऑफ क्राइम के लिए पहुंचे। इसका सोमवार को डेमो किया जा सकता है।