बिलासपुर. रामा मैग्नेटो मॉल के बेसमेंट पार्र्किंग में बिल्डर के बेटे गौरांग की मौत का मामला उलझता नजर आ रहा है। पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाने वाले सुरक्षा गार्ड के बयान के बाद रविवार को मॉल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को एक बार फिर खंगाला। इसके बाद एक पुतले को सीढिय़ों से गिराकर मामले को समझने की कोशिश की गई कि आखिर गौरांग के गिरने से हालात वैसे ही बनते हैं, जैसा बताया जा रहा है या इसके पीछे अपराध की साजिश की रचना की गई। पूछताछ और छानबीन के तथ्यों को जोड़कर जांच टीम का यह 'रिक्रिएशन' वास्तविक घटना में कितना कारगर साबित होगा, इसका इंतजार है। दूसरी ओर चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गौरांग के साथियों की कार बेसमेंट पार्र्किंग में थी ही नहीं। बावजूद इसके गौरांग को उसके दोस्त सीढिय़ों से बेसमेंट की ओर ले गए थे।