8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight Rate: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अंबिकापुर से बिलासपुर का सफर अब सिर्फ 999 रूपए में

Flight Rate: बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में दो एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। सरकारी कंपनी एलायंस एयर दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर और जगदलपुर जैसे शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Flight Rate: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अंबिकापुर से बिलासपुर का सफर अब सिर्फ 999 रूपए में

Flight Rate: बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हवाई यात्रा करना अब बेहद किफायती हो गया है। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसमें बिलासपुर से अंबिकापुर और वापसी की उड़ान का किराया 2,999 रुपये से घटाकर सिर्फ 999 रुपये कर दिया गया है। यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और यात्रियों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायपुर में स्टार एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू

बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में दो एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। सरकारी कंपनी एलायंस एयर दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर और जगदलपुर जैसे शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। दूसरी ओर, फ्लाई बिग 19 सीटों वाले छोटे विमान के जरिए बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा प्रदान कर रही है।

हालांकि, बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर यात्रियों की संख्या शुरू से ही कम रही है। कई बार तो इस रूट पर केवल दो-तीन यात्री ही सफर करते हैं, जिसके चलते फ्लाई बिग ने यह आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है।