11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेट्रीचंड्र पर होगा भव्य सिंध मेला का आयोजन, तैयारी शुरू

भारतीय सिन्धु सभा बिलासपुर शाखा की 16 मार्च2024 को स्थानीय होटल रेड डायमंड में आम बैठक हुई। सर्वप्रथम सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साईं के जयघोष के साथ बैठक की शुरुआत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Grand Sindh fair will be organized at Chetrichandra, preparations begin

Grand Sindh fair will be organized at Chetrichandra, preparations begin

बिलासपुर भारतीय सिन्धु सभा बिलासपुर शाखा की 16 मार्च2024 को स्थानीय होटल रेड डायमंड में आम बैठक हुई। सर्वप्रथम सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साईं के जयघोष के साथ बैठक की शुरुआत हुई। संस्था के महामंत्री राम सुखीजा व अध्यक्ष शंकर मनचन्दा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। आगामी अप्रैल माह में चेट्रीचंड्र पर्व के पूर्व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, भारतीय सिन्धु सभा, सेंट्रल युवा टीम, भारतीय सिन्धु सभा की (महिला शाखा), सेंट्रल सिंधी महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में कुंदन पैलेस, श्रीकांत वर्मा मार्ग में सिंधी समाज के लिए एक भव्य आयोजन ***** सिंध का मेला ***** के आयोजन किया जाएगा। उसकी तैयारियों के सम्बंध उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी दी गई व बताया गया कि इस मेले के कार्यक्रम में सिंधी समाज के 5000 लोग उपस्थित रहेंगे।
इसमें सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत व उसकी प्राचीन सभ्यता के बारे बताया जाएगा । इसके अलावा इस भव्य मेले में युवाओं के लिए म्यूजिक इवेंट , फूड इवेंट, बच्चों के लिए गेम जोन, व अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।