23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

रिस्तेदार से मिलने जा रहे नाना की सड़क हादसे में मौत, नाती घायल

- बेटी से मिलने पहुंचे पिता की दर्दनाक मौत, गाड़ी चला रहा नाती भी घायल - लापरवाह बस चालक ने सामने चल रहे बाइक सवार को मार कर रौंदा, बस छोड़ भागा चालक

Google source verification

बिलासपुर. रतनपुर खैरा पेट्रोल पम्प के पास रफ्तार के कहर ने नाना की जान लेली वही नाती को गंभीर चोट आई है। रतनपुर पुलिस ने मामले में लपरवाह बस चालक के खिलाफ अपराध दर्जकर बस को जब्त कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। बेलगहना ग्राम कुंआजती निवासी तिलकराम मरावी किसान सोमवार को खैरा में बेटी से मिलने के लिए पहुंचे थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lw0ho

खैरा में बेटी व अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बाद तिलकराम अपने नाती मनीष ध्रुव के साथ बाइक में घर लौट रहे थे। बाइक सवार नाना-नाती खैरा पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही बस क्रमांक सीजी 10 एएम 2827 के चालक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए साइड से टक्कर मार दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lw0hm

बस की टक्कर से मनीष बाइक को संभाल नहीं पाया। नाना नाती दोनों गिर गए, नाना तिलकराम के उपर से बस गुजरने से मौके पर ही मौत हो गई, वही नाती मनीष को गंभीर चोट आई है। रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर बस को कब्जे में ले लिया है। बस में बैठे सवारी को दूसरी बसे से रवना किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lw0hp