बिलासपुर. रतनपुर खैरा पेट्रोल पम्प के पास रफ्तार के कहर ने नाना की जान लेली वही नाती को गंभीर चोट आई है। रतनपुर पुलिस ने मामले में लपरवाह बस चालक के खिलाफ अपराध दर्जकर बस को जब्त कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। बेलगहना ग्राम कुंआजती निवासी तिलकराम मरावी किसान सोमवार को खैरा में बेटी से मिलने के लिए पहुंचे थे।
खैरा में बेटी व अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बाद तिलकराम अपने नाती मनीष ध्रुव के साथ बाइक में घर लौट रहे थे। बाइक सवार नाना-नाती खैरा पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही बस क्रमांक सीजी 10 एएम 2827 के चालक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए साइड से टक्कर मार दी।
बस की टक्कर से मनीष बाइक को संभाल नहीं पाया। नाना नाती दोनों गिर गए, नाना तिलकराम के उपर से बस गुजरने से मौके पर ही मौत हो गई, वही नाती मनीष को गंभीर चोट आई है। रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर बस को कब्जे में ले लिया है। बस में बैठे सवारी को दूसरी बसे से रवना किया है।