9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पर्व

पंजाबी सेवा समिति दयालबंद बिलासपुर के तत्वावधान में मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में साध संगत के सहयोग से आठवीं ं पातशाही श्री गुरु हरकिशन साहब महाराज के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को विशेष दीवान सजाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Guru Parv celebrated with enthusiasm

Guru Parv celebrated with enthusiasm

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पर्व

बिलासपुर .पंजाबी सेवा समिति दयालबंद बिलासपुर के तत्वावधान में मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में साध संगत के सहयोग से आठवीं ं पातशाही श्री गुरु हरकिशन साहब महाराज के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को विशेष दीवान सजाया गया।


शाम 7 बजे से भाई गुरजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री गुरुद्वारा दयालबंद, 7:30 बजे से ज्ञानी मानसिंह हेडग्रंथी, रात्रि 8:00 बजे भाई ओंकार सिंह द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गुरुओं के सम्मान में अटूट लंगर बरताया गयाजिसमें २०० संंगतों ने लंगर छका। इस पर्व को मनाने हेतु पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष रोमिंदर सिंह अजमानी एवं सभी सदस्य मनदीप सिंह ,जसबीर सिंह ,रंजीत सिंह ,अजीत सिंह,सतविंदर गांधी, मनजीत सिंह, अमनदीप सिह ,जसविंदर सिंह, गुरभेजचावला ,परमजीत सिंह, हरमिंदर सिह ,हरजीत सिंह, गुरचरण सिंह ,जगदीप सिंह मक्कड़़, परमिंदर सिंह, अमोलक सिंह आदि ने सहयोग दिया।

पंजाबी सेवा समिति दयालबंद बिलासपुर के तत्वावधान में मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में साध संगत के सहयोग से आठवीं ं पातशाही श्री गुरु हरकिशन साहब महाराज के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को विशेष दीवान सजाया गया