बिलासपुर. मोपका राम कृष्ण नगर निवासी धनेश पिता चिंताराम जांगडे (40) रिस्तेदारी में गए थे। सोमवार सुबह घर पहुंचे तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही मोपका चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोपका पुलिस ने मौके पर पाया की चोर घर के रोशनदान से दाखिल हुआ और अलमारी के अंदर रखे लगभग 8 से 10 लाख कीमती गहने चोरी कर ले गया है।
घटना की शिकायत पर मोपका चौकी ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मोपका के राम कृष्ण नगर में हुई चोरी की घटना का पता चलते ही मोपका पुलिस ने मौके पर डॉग स्वायर्ड को बुलाया था। मौके पर पहुंचे डॉग ने उस संदेही को झपटने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पहले ही संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था। संदेही से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।