बालक हाई स्कूल में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर. चकरभाठा पुलिस ने सूचना के आधार पर बालक हाईस्कूल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर 19 हजार 450 रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार सभी जुआरी रसूखदार जुआरी बताए जा रहे है। गिरफ्तार जुआरियों में सुनील पिता केलाराम बगतानी (47) निवासी वार्ड क्रमांक 7 चकरभाठा कैंप, भुपेन्द्र पिता श्री कोटवानी (37) निवासी वार्ड क्रमांक 13 चकरभाठा कैंप, दीपक पिता परमानंद हरियानी (42) निवासी वार्ड क्रमांक 8 चकरभाठा कैंप, जेठू पिता कल्लुमल दास खत्री (38) निवासी साकिन वार्ड क्रमांक 8 चकरभाठा कैंप, राकेश ऊर्फ गोलू पिता राजकुमार वाधवानी (30) निवासी वार्ड क्रमांक 15 चकरभाठा कैम्प व दिनेश पिता भगवान दास पंजवानी (30) निवासी वार्ड क्रमांक 8 चकरभाठा कैंप को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।