
यादव समाज के द्वारा मिट्टी से बने रावण का लाठी से पीट पीट कर वध किया जाता हैं।

इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पुणे, नागपुर, बड़ोदरा गुजरात, रायपुर, बिलासपुर से पूरा गोवर्धन परिवार एकत्र होता हैं।

मुंगेली के गोवर्धन परिवार के द्वारा मिट्टी के बने रावण का सबसे पहले पूजा किया जाता हैं।

इसकी शुरुआत 1896 में की गई जिसमें आज भी राजा कुंभकार के परिवार द्वारा शुरू से ही इको फ्रैंडली रावण का निर्माण किया जाता हैं।

यादव समाज के लोगों द्वारा लाठियों से पीट पीट कर मिट्टी के रावण का वध किया जाता हैं।

यह वर्षो पुरानी परंपरा हैं जिसका आयोजन मुंगेली के वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बीआर साव स्कूल में प्रत्येक वर्ष किया जाता हैं।