31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर पुलिस की रेड,Social Media पर करते थे लड़कियां सेलेक्ट, 5 कालगर्ल समेत सात गिरफ्तार

- लड़कियों के पास विदेशी मुद्रा भी मिले है जिससे विदेशों से तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। - डिमांड के अनुसार देश के कई हिस्सों में देहव्यापार करते है ये लड़कियां।

2 min read
Google source verification
हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर पुलिस की रेड,Social Media पर करते थे लड़कियां सेलेक्ट, 5 कालगर्ल समेत सात गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर पुलिस की रेड,Social Media पर करते थे लड़कियां सेलेक्ट, 5 कालगर्ल समेत सात गिरफ्तार

बिलासपुर। कोरोना काल के दौरान लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है। सिविल लाइन पुलिस ने सुचना के बाद दबिश दी और पांच युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़कियां उत्तरप्रदेश, हरियाणा, साउथ दिल्ली के रहने वाले है जो डिमांड के अनुसार देश के कई हिस्सों में देहव्यापार करते है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गिरोह का सरगना दिल्ली से होना बताया है।

किराए के मकान में चल रहा था धंधा
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि हीरालाल विहार कालोनी महर्षि रोड़ स्थित एक मकान को किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जहां दूसरे राज्यों से लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता है। सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी ओपी शर्मा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आरएन यादव के नेतृत्व में घर में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई।

व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए चल रहा सेक्स रैकेट
टीम ने खुलासा करते हुए बताया सरगना ग्वालियर का रहने वाला पवन पंजवानी जो अपने दोस्त अमित चंद्रा औरंगाबाद बिहार के वाले के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलता था।दोनों युवक युवतियों को तय कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराते थे। युवकों द्वारा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। दोनों युवकों द्वारा देह व्यापार के लिए युवतियों को दिल्ली,गुड़गांव,उत्तरप्रदेश और हरियाणा से कमीशन पर लाकर उसलापुर क्षेत्र के हीरालाल विहार के एक किराए के मकान में रखा गया था। यहां पर उनके कस्टमर पहुंचते थे,जहां से पैसे तय होने पर लड़कियों को सेक्स सर्विस के लिए बाहर भी भेजा जाता था।

पुलिस ने छापामार कार्रवाही करते हुए 5 कॉलगर्ल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।देह व्यापार में संलिप्त युवक और युवतियों के पास से 11 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड 6 नग, पेनकार्ड और आधार कार्ड 6-6 नग, कडोम 25 नग, उत्तेजना पूर्ति के लिए दवाई और नगदी 26 हजार 150 रुपए जब्त किया गया है। युवतियों की उम्र 22, 24, 25, 28 और 32 वर्ष है। यह भी बताया गया कि ग्राहकों से लड़कियां उपलब्ध कराने के लिए सरगना उनसे 3 हजार रुपए प्रति घंटा चार्ज लेता था। पुलिस सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।