
हाइवा ने 3 बाइक सवारों को कुचला दो मरे, लोगों ने वाहन को लगाई आग
बिलासपुर. भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने एसपी के आदेश का थाना प्रभारियों पर कोई असर नहीं हुआ है। मंगलवार को सीपत में फिर तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया।
सीपत पुलिस के अनुसार कोरबा जिले के हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम उतरता नवाडीह निवासी मनोज कुमार पटेल पिता सोनउ राम (22) अपने साथी भवर सिंह पिता बैसाखू सिंह गोड़ (28) और शिवरतन भारद्वाज पिता हरिलाल (22) के साथ दो अलग-अलग बाइकों में बहन मंजू को छोडऩे तखतपुर गए थे। मंगलवार शाम तखतपुर से तीनों वापस गांव जा रहे थे। 1 बाइक को मनोज चला रहा था और पीछे की सीट पर भवर सिंह बैठा था। दूसरी बाइक में शिवरजन था। ग्राम गुड़ी मुख्य मार्ग पर सीपत से बलौदा की ओर जा रहे हाइवा सीजी 12 एफ 1637 के चालक ने मनोज और शिवरतन की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज और भवर सिंह सड़क पर गिर गए और हाइवा की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं शिवरतन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणोंं ने हाइवा में आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवरतन को उपचार के लिए सिम्स भेजा।
दमकल से बुझाई आग : मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की मदद ली। आग बढऩे पर नगर सेना के दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आगजनी में हाइवा का केबिन जलकर खाक हो गया।
4 दिनों में दूसरी घटना : पिछले 4 दिनों में भारी वाहन की टक्कर से मौत की दो घटनाएं हो चुकी है। पहली घटना 12 जनवरी को ग्राम जांजी मुख्य मार्ग पर कोयले से भरे ट्रेलर के चालक ने महिला को रौंद दिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर में आग लगा दी थी। 4 दिनों के भीतर मंगलवार को ग्राम गुड़ी मुख्य मार्ग पर फिर से हुए सड़क हादसे में ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी।
कई घंटे लगा रहा जाम : दुर्घटना के बाद सड़क पर हाइवा धू-धूकर जलता रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवा को सड़क के किनारे करवाया और जाम ट्रैफिक को खुलवाया। इस दौरान रात साढ़े नौ बजे तक सड़क पर जाम लगा रहा।
Published on:
16 Jan 2019 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
