Attack on Bouncer: बिलासपुर के होटल के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने एक बाउंसर पर मिर्ची पावडर फेंककर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
Attack on Bouncer: बिलासपुर जिले में टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेन्स पार्क में शनिवार रात को एक बाउंसर पर कुछ युवकों ने मिर्ची पावडर डालकर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। घायल बाउंसर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तोरवा के पुराना पावर हाउस क्षेत्र निवासी राजा सिंह ठाकुर होटल हेवेन्स पार्क में बाउंसर की नौकरी करता है। थाने में उसने शिकायत दर्ज कराई शनिवार शाम करीब 6 बजे से वे ड्यूटी पर था। रात करीब 10 बजे तीन युवक होटल पहुंचे और बार में प्रवेश की जिद करने लगे। जब उसने देखा कि उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही है, तो भीतर जाने से रोक दिया। मना करने पर युवक कुछ देर बाहर खड़े रहे, फिर दोबारा बार में घुसने की कोशिश करने लगे।
फिर मना करने पर युवकों ने उनसे बहस शुरू कर दी। रात 11 बजे जब राजा अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जाने निकला तो होटल के बाहर उसे ओम सलूजा और शिवम सलूजा मिल गए। दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर ओम और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने अचानक राजा की आंखों में मिर्ची पावडर फेंक दिया, जिससे वे कुछ नहीं देख सका और आंखें मलने लगा।
तभी हमलावरों ने धारदार नुकीले हथियार से उनकी जांघ और कंधे पर हमला कर दिया। घटना के वक्त होटल के अन्य बाउंसर शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।