13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल! कुल्हाड़ी से वार कर कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके हैं हत्या

Naxalites Killed Congress Worker: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। रविवार देर रात नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल! कुल्हाड़ी से वार कर कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके हैं हत्या

Naxalites Killed Congress Worker: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। रविवार देर रात नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। यह पूरा मामला उसूर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मारूडबाका सोसायटी संचालक नागा भण्डारी पिता उर्रा भण्डारी बीती दिनों सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल होने लिंगापुर गए हुए थे। इसी दौरान रात करीबन 11.30 बजे अज्ञात माओवादियों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़े भाई की भी की थी हत्या

गौरतलब है कि इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। यह घटना इस बात को दर्शाती है कि नक्सली राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़े: मदनवाड़ा हमले में शामिल लाखों के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, SP समेत 29 जवान हुए थे शहीद… जानें कौन है ये?

शाह के ऐलान के बाद से जारी है जवानों की कार्रवाई

ज्ञात हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि, मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह के ऐलान के बाद से ही सुरक्षबलों द्वारा लगातार नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। आए दिन सुरक्षाबलों मुठभेड़ में नक्सलियों को मौत के घाट उतार रहे है। हाल ही में बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस ऑपरेशन को रोक दिया गया और सुरक्षाबलों को वापस बुला लिया गया था।