11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदनवाड़ा हमले में शामिल लाखों के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, SP समेत 29 जवान हुए थे शहीद… जानें कौन है ये?

CG Naxal Surrender: कोंडागांव जिले में दो कुख्यात माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन दोनों ने 2009 में मदनवाड़ा में पुलिस पर हमला किया था। इस हमले में राजनांदगांव के SP समेत 29 जवान शहीद हुए थे।

2 min read
Google source verification
मदनवाड़ा हमले में शामिल लाखों के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, SP समेत 29 जवान हुए थे शहीद… जानें कौन है ये?

CG Naxal Surrender: बस्तर से नक्सलियों के सफाया की डेडलाइन जैसे-जैसे करीब आ रही है। नक्सली स्वयं पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को कोंडागांव जिले में दो कुख्यात माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। रैसिंग कुमेटी और उनकी पत्नी पुनाय आचला ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल दिए। दोनों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा लगातार नक्सली विरोधी अभियान संचालित किया जा रहे हैं। साथ ही समय-समय पर सुरक्षा बैलून द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्शन कार्यक्रम कलाकार शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतीश से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है, जिसके परिणाम स्वरुप नक्सली स्वयं आगे बढ़कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं।

CG Naxal Surrender: इन बड़ी वारदातों में रहे शामिल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेसिंग कुमेटी उर्फ रतन सिंह व उनकी पत्नी पुनाय आँचल ऊर्फ हिरोदा जिनपर शासन ने 8-8 लाख का इनाम घोषित किया था। दंपति ने आज पुलिस के सामने सामने हथियार डाल दिए। बता दें कि आत्मसमर्पित नक्सली दंपति रैसिंग कुमेटी कांकेर के देवगांव के रहने वाले हैं। पुनाय आचला कोयलीबेड़ा के आलप्रस की रहने वाली हैं। रैसिंग 2002 से और पुनाय 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय थे। दोनों छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

इन दोनों ने 2009 में मदनवाड़ा में पुलिस पर हमला किया था। इस हमले में राजनांदगांव के SP समेत 29 जवान शहीद हुए थे। 2011 में एएसपी राजेश पवार के काफिले पर हमले में 9 जवान शहीद हुए थे। 2004 में ओडिशा के कोरापुट जेल से हथियार और कारतूस लूटे थे। 2007 में कोंडागांव के विश्रामपुरी थाने पर हमले में 3 जवान शहीद हुए थे।

देखें VIDEO

3 जवान शहीद

ज्ञात हो कि बीते दिनों बीजापुर इलाके में कररेगुट्टा ऑपरेशन के बीच तेलंगाना में बड़ा नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने बारूदी सुरंग (IED) में विस्फोट किया हैं, जिसमें 3 CRPF जवानों के शहीद हो गए। कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े: Bijapur Naxal Encounter: मुठभेड़ में ढेर 18 नक्सलियों के शव बरामद, ड्रोन कैमरे में दिखी पहाड़ पर नक्सलियों की मूवमेंट… देखें Video

Naxal IED Blast: अब तक 5 जवान शहीद

बता दें कि बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान IED ब्लास्ट में अब तक 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मुठभेड़ में सीसी मेम्बर चंद्रना और SZCM बंडी प्रकाश समेत कुल 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बीजापुर के उसूर क्षेत्र के लंकापल्लो क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।