
CG News: सिम्स की अव्यवस्थाओं को सुधारने आईएएस अफसर प्रसन्ना ओएसडी नियुक्त
बिलासपुर। CG News: हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने गुरुवार को 2004 बैच के सचिव स्तर के आईएएस आर. प्रसन्ना को सिम्स का ओएसडी अपाइंट कर दिया। वे 15 दिन बिलासपुर में रह कर सिम्स की अव्यवस्था सुधारेंगे।
आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स की बदहाली की वजह से मरीजों को रोजाना होने वाली परेशानी को देखते हुए एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पहले कलेक्टर को सिम्स निरीक्षण के निर्देश दिए। उनकी रिपोर्ट से असंतुष्ट होने पर कोर्ट ने स्वयं कमिश्नर नियुक्त कर हैल्थ सेक्रेटरी को दो दिवसीय निरीक्षण का आदेश दिया। दो दिन चले सघन निरीक्षण की रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने सिम्स में भारी अव्यवस्था देखी।
इससे नाराज बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सिम्स में एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया था। इसी के अनुपालन में राज्य सरकार ने गुरुवार को इसके लिए आर. प्रसन्ना को ओएसडी नियुक्त किया। बतादें कि प्रसन्ना दो बार हेल्थ सिक्रेटरी रह चुके हैं। वे हेल्थ विभाग के डायरेक्टर भी थे।
प्रदेश का सारा हेल्थ सिस्टम वे जान रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें इस कार्य के लिए बेहद उपयुक्त मान कर राज्य सरकार की ओर से उन्हें सुधार की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें 15 दिन बिलासपुर में रह कर सिम्स को ठीक करना होगा। इसके बाद हाईकोर्ट भी सुनवाई कर अपना अगला आदेश जारी करेगा।
थैंक्स हाईकोर्ट...
स्थापना काल से अव्यवस्थिति सिम्स को दुरुस्त करने हाईकोर्ट की इस पहल की जिले भर में सराहना हो रही है। शहर के राजेश तिवारी, ओम प्रकाश साहू, धीरेंद्र मिश्रा सहित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे अन्य लोगों ने ‘थैंक्स हाईकोर्ट’ कहते हुए कहा कि सिम्स की अव्यवस्थाओं को देख ऐसा नहीं लग रहा था कि यहां कभी सुधार हो पाएगा, लेकिन कोर्ट के सख्त रुख ने आखिर यह काम करने प्रबंधन को अग्रसर कर दिया है। उम्मीद है कि सारी अव्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
सिम्स का जल्द निरीक्षण कर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्राथमिकता के साथ सुधार कार्य किया जाएगा।
आर. प्रसन्ना, ओएसडी सिम्स।
Published on:
03 Nov 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
