सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मस्तूरी विधानसभा पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि ईडी के भरोसे अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी तो छग में जमानत तक नहीं बचेगी। सीएम ने कहा कि पहले बताया था कि चुनाव के नजदीक आते ही ईडी की कार्रवाई भी तेज हो जाएगी, वही देखने को मिल रहा है। दरअसल भाजपा छत्तीसगढ़ में लड़ नहीं पा रही है, यही वजह है कि सरकार व मुझे बदनाम करने के लिए ईडी को सामने कर रही है। इनका गठजोड़ स्पष्ट दिखाई दे रहा है, लेकिन जनता, कांग्रेस के साथ है