उन्होंने कहा कि मोहन मरकाम की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इससे पहले जगदलपुर में आयोजित हुआ था आज बिलासपुर के बाद दुर्ग में आयोजित होगा। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं और वे सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। आज के सम्मेलन में संभाग के जिले के सभी अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इसमें कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। साथ ही उन्हें बताया गया कि शासन की योजनाएं हैं उन्हें जनता तक पहुंचाया जाना है। कार्यकर्ता ने कहा है कि वे संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे और सभी सीटें जीतकर दिखाएंगे। केन्द्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि चुनावी वर्ष है और बीते चुनावी वर्ष में 200 रुपए की बढ़ोतरी गई थी। इस बार 135 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जब देश भर में किसान आंदोलन कर रहे थे तक उन्हें आश्वासन दिया गया था, लेकिन जो बढ़ोतरी की गई है वह कम है और किसानों के साथ केन्द्र सरकार ने नाइंसाफी की है। केन्द्र सरकार द्वारा ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन सांसदों की निधि में कटौती करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास वैसे भी पैसे नहीं है, इसलिए कटौतीकर रही है।
65 प्लस हमारे लिये
प्रदेश में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने केसवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में वे आए थे और 65 प्लस होने की बात कही थी, लेकिन वह भाजपा के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिये थी।
लेखा जोखा देखने के बाद जीतने वाले किसी एक को मिलेगी टिकट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि जो दूसरी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और जो पहले से कांग्रेस के सदस्य हैं उनका लेखा जोखा देखा जाएगा। जीतने वाले किसी एक को टिकट मिलेगी और यह फैसला सर्वे और लेखा जोखा देखने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर तय किया जाएगा। टिकट किसी एक को मिलेगी और दूसरे कार्यकर्ता उसका पूरा सहयोग करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जो काम पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की सरकार ने 15 साल में नहीं किए उससे ज्यादा काम कांग्रेस की 5 साल की सरकार ने कर दिखाया है। कांग्रेस ने जो 5 साल के कार्यकाल में फैसले लिए हैं उससे जन-जन को लाभ मिला है। काम के दम पर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।