11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब या सिगरेट पीकर चलाई कार तो सेंसर कर लेगा डिडेक्ट, मचाएगा शोर

Bilaspur news: दिखाया कि यदि ड्राइवर कार चलाते समय शराब पीया हो, सिगरेट पी रहा हो या फिर झपकी मार रहा हो तो ऐसे में कार में लगा सेंसर डिडेक्ट कर बज उठेगा...

2 min read
Google source verification
bilaspur_school.jpg

Bilaspur news: कॅम्प्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में विज्ञान, तकनीक व प्रबंधन में शोध और नवाचार विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आयुष नायक एवं यश राही ने कार में सेंसर का मॉडल प्रस्तुत किया। दिखाया कि यदि ड्राइवर कार चलाते समय शराब पीया हो, सिगरेट पी रहा हो या फिर झपकी मार रहा हो तो ऐसे में कार में लगा सेंसर डिडेक्ट कर बज उठेगा।


इससे ड्राइवर सतर्क होकर वाहन चला सकेगा, जिससे दुर्घटना से स्वयं को बचा सकेगा। एयू में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में 116 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों को प्रेजेंट किया। इसमें विभिन्न राज्यों व देशों के 300 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए थे, जिन्हें 11 ऑफलाइन व 18 ऑनलाइन सत्रों में विभाजित किया गया था। तकनीकी सत्र के दौरान उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर. प्रसन्नाभी सभी शोधार्थियों से मिले और मॉडल देखा। इसमें डॉ. डेनियल ओकंबर, फीटवीले विवि अमेरिका, डॉ. विश्वजीत सरकार, योन्सेई विवि, साउथ कोरिया, डॉ. राकेश शर्मा मैरीलैण्ड विवि, ईस्टर्न शोर, अमेरिका एवं कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे के साथ कार्यक्रम के संयोजक डॉ.एच.एस.होता उपस्थित थे।


ये शोधार्थी व छात्र रहे विजेता राज्य स्तरीय टैकाथॉन में विजेता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से उज्ज्वल मटोलिया व सूर्यप्रकाश पटेल रहे। दूसरे स्थान पर राधा सिंह चौहान व अभिषेक जायसवाल रहे। तीसरे स्थान पर देवलाल पटेल व वासुदेव कौशिक रहे।

ये मॉडल किए गए प्रदर्शित
●स्मार्ट होम डिवाइस विनोद कुमार ने बनाया। बोर्ड में प्लग लगाकर घरों के डिवाइस यानी टीवी,फ्रीज व अन्य मशीनों को रेगुलेट किया जा सकता है। इसे वह बाजार से सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।

●छात्र रवींद्र कुमार ने तीन लेयर सिक्युरटी सिस्टम बनाया, जिसमें पहले फेस डिकक्शन, दूसरा पासवर्ड, तीसरा थंब बेस था।

●चांदनी देवांगन ने रोबोटिक्स डिवाइस प्रदर्शित किया, जिससे लोग काम करा सकते हैं। कुछ चीजें लाना ले जाना है। वह भी होगा। यह एआई बेस्ड है।

●एग्रीकल्चर में राधा चौहान व अभिषेक कुमार ने प्रोजेक्ट बनाया था, जिसमें सेंसर लगाया है, उसमें आद्रता को नाप सकेंगे। जैसे ही आद्रता कम होती है। उसमें एक सिस्टम आदेश देता है, इससे सिचाई हो जाती है। इसमें सेंसर और आयोटी का उपयोग किया गया है।

●इमोशन डिक्कशन डिवाइस रवीना रजक बनाया, जिसमें फेस को सेंसर करेगा और बताएगा कि आप गुस्सा है कि खुश है। या दुखी है। वहीं आपकी बातों से भावनाओं को डिडक्ट कर लेगा, इसमें सब बता देगा। 7 या 9 प्रकार की भवनाओं को डिडक्ट कर सकता है।

●एक छात्र ने ऐसा डिवाइस बनाया है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए पार्किंग वाली जगहों पर कार का स्पेस उसमें पता चल जाएगा, जिसमें कौन सा स्लॉट खाली है। उस जगह पर चार्जर भी होगा। जैसे ही कार पार्क होगी। उसमें कुल दिखाने लगेगा।