कॉरपोरेट सिस्टम की तर्ज पर चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार, इस टोल फ्री नम्बर के आधार पहुंची पुलिस सटोरियों तक
– बेरोजगारों को दुगने रुपए कमाने का झांसा देकर महादेव व अन्य सट्टा ऐप दे रहे 25 हजार महिने की सेलरी का लालच
– दिल्ली व रायपुर से सट्टे के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, साफ्टवेयर की प्रोग्रामिक में फंस युवा लगा रहे रुपए
कॉरपरेट सिस्टम की तर्ज पर चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार, इस टोल फ्री नम्बर के आधार पहुंची पुलिस
बिलासपुर. बेरोजगारो को 25 हजार की सेलरी व 2 प्रतिशत तक का कमिशन दिलाने का झांसा देकर लोगो को सट्टा आईडी बेचने वाले आन्ना रेड्डी व महादेव बुक के आनलाइन सट्टा खेलने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 10 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 10 एटीएम कार्ड, वाइफाइ डोंगल व नगद 1 लाख 50 हजार बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक में फर्जी सिम व पहचान पत्र के आधार पर खाते खुलावा कर 12 करोड का ट्रांजेक्शन होने की सूचना मिली थी। मामले की शिकायत पर पुलिस की टीम जांच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली तक पहुंच गई।
आईपी एडरेस के आधार पर पुलिस ने जब जांच को एक नाम सामने आया वह था रायपुर निवासी सन्नी पृथ्वानी का। मुख्य सरगना की तलाश कर रही बिलासपुर पुलिस ने सन्नी के रायपुर स्थित मकान व कार्यालय में दबिश दी तो पता चला वह दिल्ली में है। सन्नी का लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम दिल्ली पहुंच गई।
दिल्ली पहुंचने के बाद आरोपी का लोकेशन मुम्बई आने लगा। पुलिस की टीम ने जब लोकेशन पर भटकने की जगह पर वेट एंड वाच करना शुरू की तो आरोपी सन्नी पृथ्वानी का लोकेशन रायपुर होने पर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
सन्नी पिता हरिराम पृथ्वानी (39) निवासी स्वर्णभूमि रायपुर से पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा हो गया। सन्नी की निशानदेही पर तारबाहर पुलिस ने विनय पिता बिखनाथ भगत (30) निवासी जशपुर, रमेश पिता सतीश सिंह (23) निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली,
मनेश्वर पिता रामप्रसाद भगत (24) निवासी खुटगांव, जशपुर व मोंटू पिता गौरी रवानी (35) निवासी भानस बिनोरा रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर तारबाहर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
महादेव बुक के कस्टमर केयर से पहुंची आरोपियों तक आन लाइन सट्टा एप के जरिए बेरोजगारो को मोटी कमाई का झांसा देकर सट्टे के कारोबार में संलिप्त करने वाले गिरोह का खुलासा टोल फ्री नम्बर 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने का सुराग पुलिस को मिला था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने ग्वालियर से सीए के एकाउंटेंड व अन्य को गिरफ्तार किया था। जांच को आगे बढ़ाने के दौरान कई तार जुडते चले गए और पुलिस ने दिल्ली व अन्य जगहों में दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे चलता है सट्टे का कारोबार पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सट्टा कारोबारी एक कारपोरेट आफिस की तर्ज पर काम करते है। पेपर व अन्य एजेंसी के माध्यम से नौकरी के लिए विज्ञापन जारी करते है। सम्पर्क में आने वाले बेरोजगारो को 25 हजार महिने का सैलरी का आफर दिया जाता है।
अच्छी सैलरी के लालच में जब बेरोजगार ज्वाइन करता है तो उसे आईडी बेचने पर 2 प्रतिशत का कमिशन भी लालच भी दिया जाता है। करोडो के खेल में मोटी कमाई के लालच में बेरोजगार इस गिरोह के चुंगल में फंस रहे है।
पुलिस को चमका दे रहा आरोपी रायपुर से गिरफ्तार आरोपी सन्नी पृथ्वानी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आरोपी रायपुर से कभी दिल्ली तो कभी मुम्बई इसके अलावा कई और शहरो में आरोपी का लोकेशन पुलिस ने ट्रेस किया। आरोपी सन्नी पृथ्वानी के लगातार लोकेशन बदल पुलिस को गुमराह कर रहा था। रायपुर पहुंचा तो आरोपी सन्नी पृथ्वानी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सट्टा कारोबार में फंसे लो ले सकते है पुलिस की मदद अंजाने में आन लाइन सट्टे के कारोबार का हिस्सा बन चुके लोगो से पुलिस ने अपील की है कि अगर उन्हें धोखे में रख कर आन लाइन सट्टे के कारोबार का हिस्सा बनाया गया है तो वह पुलिस की मदद ले सकते है। पुलिस के पहुंचने पर उन्हें इस आन लाइन सट्टे के कारोबार से छुटकारा मिलेगा। पुलिस उनकी हर संभव सहायात भी करेगी।
आन लाइन सट्टा कारोबार में शामिल कुछ लोगो को दिल्ली व रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बेरोजगारो को कम्प्यूटर आपरेटर व एकाउंटेंट का जॉब देने के बहाने अच्छी सेलरी व कमीशन का लालच देकर अपने साथ मिला लेते है। आरोपियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर
Hindi News / Bilaspur / कॉरपोरेट सिस्टम की तर्ज पर चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार, इस टोल फ्री नम्बर के आधार पहुंची पुलिस सटोरियों तक